दस घंटे तक रेलवे ब्रिज पर पलटा पड़ा रहा ट्रक : शिवपुरी की ओर जाने वाली बसें और वाहन नहीं निकल सके, रास्ता बदलते दिखे लोग

Datia news : दतिया। रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर पलटा पड़ा ट्रक करीब दस घंटे बाद देर शाम को हट सका। इसके बाद ही ब्रिज से आवागमन शुरू हो पाया। जबकि इसी ब्रिज के रास्ते शिवपुरी, करैरा, दिनारा और पिछाेर के लिए बसें व अन्य वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन घंटों तक ट्रक न उठाए जाने से यह मार्ग अवरुद्ध रहा और वाहनों को अन्य रास्तों से गुजर जाना पड़ा।

रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर रविवार को धान की बोरियां लेकर जा रहा ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक पलटने से धान की बोरियां ब्रिज पर चारों तरफ फैल गई। वहीं ट्रक भी बीच रास्ते में आड़ा पलटने से पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसके कारण दोपहर से लेकर देर शाम तक इस ब्रिज से आवागमन नहीं हो सका।

रात नौ बजे के बाद दूसरा ट्रक मौके पर पहुंचा। जिसमें पलटे पड़े ट्रक की धान की बोरियां लोड की गई। इसके बाद रास्ते में पड़े ट्रक को उठाने के प्रयास शुरू हुए।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे11 जीबी 5130 डबरा से धान की बोरियां भरकर भोपाल जा रहा था। इस दौरान दतिया में झांसी चुंगी के पास रेलवे ब्रिज के ऊपर अचानक सामने बाइक और गोवंश आ जाने पर उन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर की ओर पलटा गया।

जिसके कारण ब्रिज का पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया। ट्रक चालक सुल्तान बघेल निवासी कल्याणपुरी टेकनपुरा ने बताया कि दूसरा ट्रक बुलाया गया है।

इस ब्रिज से होकर गुजरने वाली बस और अन्य वाहन चालकों का कहना था कि यह ब्रिज दतिया से दिनारा होते हुए शिवपुरी तक पहुंचने का सीधा रास्ता जोड़ता है। लेकिन ट्रक पलटने के बाद घंटों तक रास्ता साफ न कराए जाने के कारण यातायात पूरे दिन बाधित रहा।

इस कारण शिवपुरी, करैरा, दिनारा से दतिया, ग्वालियर की ओर जाने वाली यात्री बस प्रभावित हुई। वहीं रोजमर्रा के करीब दो सैकड़ा वाहन भी यहां से नहीं निकल सके। इसके चलते बसें और वाहन बक्शी के हनुमान से घूमकर तीन किमी का चक्कर लगाकर आ सकी।

जबकि इस मार्ग पर रेलवे क्रासिंग भी हैं। जो अक्सर ट्रेनों के कारण बंद हो जाती है। ऐसे में बसों में सवार यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

इधर ब्रिज से होकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आने जाने वाले यात्रियों को भी रास्ता अवरुद्ध होने के कारण आवागमन में परेशानी हुई। इस दौरान आसपास के दो दर्जन गांवों के लोग भी यहां से नहीं निकल सकें।

जिसके कारण उन्हें भी अपना रास्ता बदलना पड़ा। व्यस्तम मार्ग पर वाहन के पलट जाने के बाद उसे उठवाने में देरी को लेकर संबंधितों के रवैए पर वाहन चालकों ने आक्रोश भी व्यक्त किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter