युवा समाजसेवी अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर मनाई दीपावली : पटाखे और गिफ्ट पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे

Datia news : दतिया। शहर के मानव जनकल्याण संस्था के मूक बधिर आवासीय विद्यालय में दीपावली कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें शहर के युवा समाजसेवी व्यवसाई अमित अग्रवाल ने पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली मनाकर उनकी खुशी को दोगुना कर दिया। इस दौरान अमित अग्रवाल ने सभी बच्चों को दीपावली के लिए पटाखे भी वितरित किए। साथ ही बच्चों के साथ युवा समाजसेवी अग्रवाल ने स्वयं फुलझड़ी जलाकर उन्हें दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

रंग बिरंगी फुलझड़ी और अन्य पटाखे पाकर संस्था के बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी में इस बार दीपावली पूरे उत्साह के साथ मनाने की ललक नजर आई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल ने अनार और फुलझड़ी बच्चों के साथ चलाकर पूरे प्रांगण को रंगबिरंगी छटा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहाकि आज इन बच्चों के बीच दीपावली मनाकर उनका हृदय गदगद हो गया।उन्होंने कहाकि किसी भी त्यौहार का असली आनंद तभी आता है जब उसे सबके साथ मनाया जाएं। अमित अग्रवाल ने इस मौके पर अपने साथ लाए गए गिफ्ट भी बच्चों को वितरित किए।

बच्चों के साथ त्यौहार मनाने की निभाई परंपरा : युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल पिछले वर्षों में भी लगातार इन मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर त्यौहार मनाते रहे हैं। हर बड़े त्यौहार पर वह इन बच्चों के बीच आकर उन्हें उपहार वितरित करते हैं। साथ ही उनके साथ त्यौहार भी मनाते हैं। इस बार भी विद्यालय के बच्चों को दीपावली पर उनका इंतजार था। उनके पहुंचते ही बच्चे उत्साह के साथ आकर उनसे मिले।कार्यक्रम के दौरान दीपावली की पूरी मस्ती नजर आई। इसके साथ ही संस्था के वरिष्ठजन भी इस आयोजन में शामिल रहे। आयोजन में युवा समाजसेवी अमित अग्रवाल ने अपने हाथों से सभी को गिफ्ट देकर माहौल को खुशगवार बना दिया। पूरे उत्साह के साथ मनी दीपावली की उमंग में संस्था के बच्चे और बड़े डूबे नजर आए।

Banner Ad

पटाखे पाकर खुश हुए बच्चे : मूक बधिर संस्था के बच्चों को जब अग्रवाल ने पटाखों के पैकिट का वितरण किया तो बच्चे खुशी से उछल पड़े। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पटाखे लिए।

साथ ही कुछ पटाखे विद्यालय परिसर में भी चलाकर दीपावली त्यौहार का आनंद उठाया। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर सभी ने उनका उत्साह वर्धन किया। पटाखे फोड़ने के दौरान बच्चों ने खूब मौज मस्ती भी की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter