Datia news : दतिया। थाने में ही किसान की जेब साफ हो गई। यह घटना सिविल लाइन थाना परिसर की बताई जाती है। किसान खाद की पर्ची के लिए वहां लाइन में खड़ा था। इसी बीच भीड़ में से किसी ने उसकी जेब में रखे दस हजार रुपये चोरी कर लिए। जैसे ही किसान का नंबर आया तो उसने जेब में हाथा डाला तो रुपये गायब थे।
उसने जेब से रुपये चोरी हो जाने को लेकर वहां शोर शराबा मचाया तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। खोजबीन के बाद भी किसान के रुपये नहीं मिल सके।
खाद की लाइन में लगकर बदमाश किस्म के लोग अब किसानों की जेबें साफ कर रहे हैं। ऐसी ही घटना सोमवार को सिविल लाइन थाना परिसर में उस समय घटित हुई, जब कुछ किसानों ने बताया कि वह खाद लेने के लिए टोकन पर्ची की लाइन में खड़े थे।
जिसमें भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनकी जेब से रुपये ही पार कर दिए। ऐसे में रुपये तो गए ही खाद भी नहीं मिला। थाने में ही जेब साफ होने की घटना के बाद कुछ देर के लिए वहां हंगामा मचा रहा।
किसान युवक अजब सिंह पाल निवासी महाराजपुरा ने बताया कि उसके दस हजार रुपये खाद लेने की जद्दोजहद में किसी ने चोरी कर लिए।
थाने में ही जेब साफ हो जाने की घटना के बाद जब हंगामा मचा तो सिविल लाइन पुलिस ने छानबीन की। इस दौरान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज भी चैक किए गए। लेकिन फुटेज में भीड़ के कारण कुछ भी साफ नहीं हो सका।