Datia news : दतिया। अपने रिश्तेदार की पत्नी से ही एकतरफा प्रेम करने वाले युवक ने उसके पति को रास्ते से हटाने के लिए उसको चाकूओं से गोद डाला। गनीमत यह रही कि घायल अवस्था में मिले युवक को उसके परिवार के लोग समय पर अस्पताल ले गए और उसकी जान बच गई। लेकिन घटना के बाद फरार हुए आरोपित को पुलिस ने पकड़ा लिया।
चाकू से युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपित को पंडोखर पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और खून से रंगे कपड़े बरामद किए हैं। घटना 28 नबंवर को एक शादी समारोह के दौरान ग्राम बरका में घटित हुई थी। जहां आरोपित ने दुल्हन के चाचा को सुनसान जगह ले जाकर उस पर चाकूओं से ताबड़तोड़ बार किए और उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकला था।
पंडोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में पकड़ा गया आरोपित पंकज उर्फ चिंटू पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी कुदारी थाना थरेट को ग्राम फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित विनोद पाल की पत्नी से आरोपित का एक तरफा प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इसी दौरान विनोद से पैसों को लेकर भी उसका विवाद हो गया। जिसके चलते जब विनोद पाल की रिश्तेदारी में शादी समारोह था, उसी बीच चिंटू भी वहां आ पहुंचा। जिसने मौके का फायदा उठाकर विनोद को बहाने से सुनसान जगह पर बुलाया और उसके साथ मारपीट कर चाकू से गले और चेहरे पर कई बार प्रहार किए।
विनोद को एक गड्ढे में मरणासन्न हालत में छोड़कर चिंटू भाग निकला था। उसे भागते हुए पीड़ित युवक के पिता और भाई ने भी देखा था। इसी आधार पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। बताया जाता है कि घायल विनोद और आरोपित चिंटू भी आपस में रिश्तेदार लगते हैं।
आरोपित की निशानदेही पर पंडोखर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं पीड़ित के खून से बिगड़ी जैकेट तथा दूसरे जूते एवं मौजों को ग्राम बरका के नवीन पंचायत भवन की छत पर से जब्त कर लिए। आरोपित को न्यायालय भांडेर में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।