युवाओं की आंखों में सपने, भुजाओं में ताकत, पैरों में होती है गति : डॉ. यादव युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हुए युवाओं से रू-ब-रू

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ऊर्जावान युवाओं के बल पर देश और समाज की दशा-दिशा बदलने का कार्य संभव है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि उनके मजबूत हौसले, इच्छाशक्ति और परिश्रम से ही देश सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को शिक्षा और रोजगार के साथ स्व-रोजगार के व्यापक अवसर देने के लिए सतत कार्य कर रही है।

युवाओं के भविष्य निर्माण पर जोर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल में जनकल्याण पर्व के अंतर्गत आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में 45 संस्थानों के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं की आंखों में सपने, भुजाओं में ताकत और पैरों में गति होती है, जो उन्हें किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के योग्य बनाती है। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं और राज्य के समृद्धि अभियान का जिक्र किया।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान
डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत बन रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। मध्यप्रदेश में भी सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत मातृशक्ति को सम्मान देने वाला इकलौता देश है, जो भारत माता के जयकारे से दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनाता है।

Banner Ad

मताधिकार के महत्व पर संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं का हर एक वोट भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने महिला उद्यमिता और कौशल विकास योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हर सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

योजनाओं की जानकारी और सम्मान
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के 10 विभागों ने युवाओं को प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। बैंकर्स कमेटी ने उद्यमिता के लिए ऋण योजनाओं का परिचय कराया। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को कंपनियों के ऑफर-लेटर, कॉन्ट्रेक्ट और उद्यमिता ऋण वितरित किए। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत प्रीति विश्वकर्मा को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा।

इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, चैतन्य काश्यप, विश्वास सारंग, गौतम टेटवाल, कृष्णा गौर सहित विश्वविद्यालय के कुलगुरू और उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter