बोलेरो ने बाइक में सामने से मारी टक्कर : दोनों सवारों की हुई मौत, सीतासागर के किनारे पड़े मिले शव

Datia news : दतिया। तेज गति से आ रही बोलेरो ने रात के अंधेरे में सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सड़क किनारे उतर गई और उस पर सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे।

जिनकी गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना झांसी बाइपास पर सीतासागर के किनारे सोमवार-मंगलवार की रात घटित हुई। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक फरियादी अनिल खरे पुत्र स्वर्गीय राजाराम खरे निवासी गणेशघाट गल्ला मण्डी के पीछे दतिया ने अपने परिचित के राजेश राजपूत निवासी दतिया के साथ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 दिसंबर की रात्रि एक बजे उनके पहचान के राजेश राजपूत ने फोन करके बताया कि तुम्हारे बेटा सोम खरे व उसका साथी रजनीश का महेंद्रा एजेंसी के समाने झांसी बायपास रोड दतिया पर एक्सीडेंट हो गया है।

Banner Ad

घायलाें की हालात ज्यादा खराब है। इस खबर पर सोम खरे के पिता जिला अस्पताल दतिया पहुंचे। लेकिन तब तक उनके बेटे सोम खरे व उसके दोस्त रजनीश की मौत हो चुकी थी।

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी राजेश राजपूत ने बताया कि वह और राघवेन्द्र कौरव दतिया आ रहे थे। इस बीच बाइक पर सोम खरे और अपने दोस्त के साथ रास्ते में मिला। बाइक साेम खरे का दोस्त रजनीश चला रहा था।

तभी तेज गति से आ रही बोलेरो के चालक ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सोम खरे व उसका दोस्त रजनीश बाइक सहित रोड पर गिर पड़े। घटना के बाद चालक अपनी गाड़ी लेकर भगा गया।

लेकिन उसका नंबर उन्होंने नोट कर लिया था। शव का पीएम कराने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया गया। इधर बताया जाता है कि दोनों मृतक बिजली कंपनी में काम करते थे। वह झांसी बाइपास से लौटकर अपने घर वापिस आ रहे थे। तभी यह हादसा घटित हो गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter