Datia news : दतिया। दर्दनाक हादसे में एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार किसान को रौंद डाला। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के काफी देर बाद तक जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण कंजौली-इंदरगढ़ मार्ग पर ही बैठ गए। पुलिस के पहुंचने के बाद गांव के लोगों ने वहां अवैध परिवहन में जुटी ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्रवाई की मांग उठाई।
मिट्टी भरकर ला रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी ट्राली के पहिए के नीचे आए बाइक सवार की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य सवार घायल हो गए। हादसा थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम कंजौली में शनिवार को घटित हुआ। इधर घायलों ने घटना की खबर अपने स्वजन को दी तो वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने भागने की कोशिश की तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक के भतीजे शिवम कुमार रजक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपने चाचा रविंद्र रजक पुत्र बलराम रजक और छोटे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर इंदरगढ़ जा रहा था। इसी बीच मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी।
इस दौरान शिवम का छोटा भाई और चाचा रविंद्र ट्राली के नीचे जा गिरे। इस बीच शिवम ने छोटे भाई को तो बाहर खींच लिया लेकिन तभी ट्राली का पहिया चाचा रविंद्र को रौंदता हुआ उनके ऊपर से निकल गया। जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर पूर्व सरपंच सियाशरण का था। जिसे उसका छोटा भाई छोटू पुत्र रामकिशुन वंशकार चला रहा था।
जिसे पकड़े बैठे ग्रामीणों ने थरेट पुलिस के पहुंचने पर उनके हवाले कर दिया। इस दौरान चालक के साथ की गई मारपीट में उसके सिर में भी चोट आने की जानकारी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।