नाराज लोगों के सामने एसडीएम व एसडीओपी ने मांगी माेहलत : चार घंटे तक गरमाया रहा मामला

Datia news : दतिया। उनाव स्थित सूर्य मंदिर में चोरी की घटना के बाद से ही वहां पंडा पुजारियों और आम श्रद्धालुओं में नाराजगी है। घटना का तीन दिन में खुलासा कर देने का पुलिस का आश्वासन आठ दिन बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो सका। पुलिस अभी तक चोर और माल दोनों का ही पता नहीं लगा सकी है।

जिसे लेकर शुक्रवार को एक बार फिर लोगों को गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कस्बे में जाम लगा दिया। मामला इतना गरमाया कि पुलिस अधिकारियों को नाराज लोगों ने घटना का खुलासा करने के लिए तीन दिन की और मोहलत मांगनी पड़ी। जिसके बाद जाम खुल सका।

इस घटना को लेकर शुक्रवार को उनाव बस स्टैंड पर करीब चार सैकड़ा लोगों ने सुबह 10.30 बजे करीब जाम लगा दिया। जाम में आसपास के गांव के लोग भी शामिल हो गए। जाम के कारण भांडेर, झांसी और दतिया की ओर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई। जाम लगाए बैठे लोग चोरी की घटना पर विरोध जता रहे थे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की।

Banner Ad

जाम की खबर लगते ही थाना प्रभारी भास्कर शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानें। इस दौरान नाराज लोगों का कहना था कि घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी किसी वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर आकर मुआयना करने की जहमत तक नहीं उठाई। वहीं कलेक्टर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हैं, वह भी घटना के बाद स्थिति देखने नहीं आए।

मामला गरमाता देख वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी गई। जिसके बाद दतिया से एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई व एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव उनाव पहुंचे।

जहां उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में मंदिर कमेटी सदस्य व ग्रामीणों की बात सुनी और चोरी की घटना को लेकर चल रही छानबीन से अवगत कराया।

एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाया कि जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं एसडीओपी ने मामले के खुलासे के लिए तीन दिन का और समय मांगा। जिसके बाद लोग मानें और करीब ढाई बजे जाम खुल सका। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक उनाव से आवागमन बाधित रहा।

लोगों ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया कि यदि तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 16 जनवरी को दतिया में एसपी को ज्ञापन देने के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter