Datia news : दतिया। इंग्लिश रायफल लेकर बोलेरो में घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान धरदबोचा। जिस जगह से पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा है, वहां से कुछ दूरी पर ही रेत की खदान भी है।
इस दौरान पकड़े गए बदमाशों मिली रायफल के असली मालिक को भी पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश किस मकसद से हथियार लेकर घूम रहे थे। इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

रात्रि चेकिंग के दौरान सेवढ़ा पुलिस ने एक संदिग्ध बोलेरो से हथियारधारी बदमाशों को पकड़ा है। जिनके पास से 315 बोर की इंग्लिश रायफल एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है।

थाना प्रभारी सेवढ़ा धवल सिंह चौहान ने बताया कि सिंध नदी के पुल के पास कंदरपुरा रास्ते पर संदिग्ध बोलेरो क्रमांक एमपी09 टीए 6722 को रोककर चैक किया गया तो उसमें दो व्यक्ति सवार थे।
इस दौरान चालक पानसिंह पुत्र दिल्लीराम कुशवाह निवासी ग्यारा थाना डीपार के कब्जे से 315 बोर की रायफल मय पांच जिंदा कारतूस एवं बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति विशंभर पुत्र जितवार सिंह कुशवाह निवासी ग्यारा के कब्जे से 315 बोर के पांच जिंदा कारतूस तलाश के दौरान बरामद हुए।
रायफल देखने से लग रहा था कि वह लाइसेंसी है। लेकिन मौके पर पानसिंह और विशंभर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसी आधार पर अवैध हथियार रखने के जुर्म में रायफल एवं कारतूस की बरामदगी की जाकर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस ने जब उक्त लोगों से हथियार के बारे में सख्ती से पूछतांछ की तो उन्होंने बताया कि यह रायफल अशोक उर्फ दद्दा पुत्र रामसरण राजावत निवासी बहादुरपुर थाना रौन जिला भिंड की है। जिसके बाद पुलिस ने लाइसेंस धारक अशोक राजावत पर भी आयुष अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।