Datia news : दतिया। सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा सांड अब हिंसक हो गए हैं। जो कई बार राहगीरों पर हमला कर देते हैं। इस तरह के मामलों में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं हुआ। ऐसा ही एक मामला शनिवार को इंदरगढ़ में हुआ। जब एक आवारा सांड ने वहां से गुजर रहे वृद्ध को हवा में उछालकर सींग उसके पेट में घुसा दिए। जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
शनिवार को इंदरगढ़ में मंडी गेट के सामने से गुजर रहे वृद्ध मजदूर पर सांड ने हमला कर दिया। इस दौरान उत्तेजित सांड ने वृद्ध को पहले सींग मारा जो उसके पेट में जा घुसा।

इस हमले में उसके गिरने के बाद भी सांड ने उसे सींगों से उठाकर तीन बार जमीन पर पटका। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सांड का आतंक देख आसपास के दुकानदार और गुमटी वाले अपनी दुकानें खुली छोड़कर वहां से भाग निकले। इसके बाद मौके पर पहुंची नगर परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन के पंजे से दबाकर किसी तरह सांड को काबू किया और पकड़कर ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार ग्राम कुठोंदा निवासी मजदूर रतिराम शनिवार सुबह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। इसी बीच जब वह मंडी गेट के सामने पहुंचा तो उसका सामना वहां खड़े सांड से हो गया।
वृद्ध से उससे बचने का प्रयास भी किया लेकिन सांड ने अपने सींगों से उस पर हमला कर दिया। दो तीन बार उछालकर पटकने से वृद्ध की वहीं जान चली गई।
आसपास के लोगों के मुताबिक उक्त सांड सुबह से आक्रमक होकर घूम रहा था। इस घटना से पहले से उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया चोटिल हो गया था।
वह किसी तरह इससे बचकर भागा। इसके बाद सांड एक गुमटी में घुस गया। गुमटी में रखे सामान को भी उसने नुकसान पहुंचा। गनीमत यह रही वहां बैठी महिला दुकानदार किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में सफल हो गई।
वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जेसीबी की मदद से सांड को काबू में किया। फिर उसे नगर के ट्रचिंग ग्राउंड में बांध दिया गया।