बाजार व कालौनी में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी पुलिस : शहर में 17 स्थानों को किया चिंहित, एसपी मिश्रा ने व्यापारियों से भी मांगा सहयोग

Datia news : दतिया। बड़ौनी कस्बे में हाल में हुई सराफा कारोबारी से लूटपाट के बाद पुलिस ने अब सुरक्षा को लेकर प्रयास शुरु कर दिए हैं। इस कार्य में आमजन और व्यापारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।

लूट की घटना के बाद पुलिस के हाथ बदमाशों के जो सीसीटीवी फुटेज लगे थे, वह साफ नहीं थे। जिसके कारण पुलिस को बदमाशों की पहचान में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब ऐसे कोई असुविधा न हो, इसे लेकर शहर में 17 स्थानों पर सीसीटीवी लगवाए जाएंगे। ताकि किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने गुरुवार को बड़ा बाजार गहोई वैश्य धर्मशाला में शहर के व्यापारियों व आमजन के साथ जनसंवाद किया। पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत व्यापारियों एवं आम जनता की समस्याओं और सुझाव को भी सुना।

Banner Ad

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा को क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने, आने जाने वाले संदिग्ध लोगों, संदिग्ध फेरी वाले आदि की समुचित चेकिंग करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहाकि किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि दिखने पर पुलिस को जानकारी देने में संकोच न करें। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर, दुकान या कालोनी के मुख्य मार्ग पर जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाएं।

ताकि अपराधों की रोकथाम में मदद मिले और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों एवं आमजन से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने का भी आग्रह किया।

शहर में बाजार और कालोनी में यहां लगेंगे कैमरे : इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आमजन के सहयोग से दतिया शहर के चिह्नित स्थान पंचशील नगर गली नंबर एक प्रवेशद्वार, ज्योति काम्पलेक्स के मेन गेट, गायत्री गार्डन, राजघाट कालोनी, सुनरया नाला, 29वीं बटालियन के पास, भैरो बाबा मंदिर रिंग रोड पर,

चूनगर फाटक, रिछरा फाटक, नंबर एक स्कूल के पीछे, होलीक्रास नीचे की तरफ, महावीर वाटिका के पास, सुपर मार्केट, गुलजार शाह की दरगाह, किला चौक, भदौरिया की खिडकी, अनामय आश्रम आदि जगह सीसीटीवी कैमरा जल्दी ही लगाए जाएंगे। यह कैमरे नाइट विजन वाले होंगे।

ताकि किसी भी गतिविधि उसमें साफ तौर पर नजर आ सके। इस व्यवस्था से पुलिस को निगरानी रख पाने में मदद मिलेगी।

जनसंवाद में एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा, टीआई धीरेंद्र मिश्रा, एवं शहर के व्यापारी गण,गणमान्य नागरिक एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter