मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि नारी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश से आरंभ की गई इस योजना का देशभर में अभिनंदन हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में 29 लाख बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत 55 करोड़ 95 लाख रुपये की अनुदान राशि सिलेंडर रिफिलिंग के लिए दी गई है। अब तक कुल 825 करोड़ रुपये की राशि बहनों को जारी की जा चुकी है। उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से महिलाओं को प्रतिदिन ईंधन जुटाने की मजबूरी से मुक्ति मिली है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार जो कह रही है, वह करके दिखा रही है। जब हम ‘विकसित भारत@2047’ के लक्ष्य को पूरा करेंगे तो इसमें मध्यप्रदेश का योगदान अहम होगा और राज्य देश में नंबर-1 बन चुका होगा।”

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का भी उल्लेख किया और बताया कि इस योजना के तहत अब तक 19 हजार से अधिक बहनों का कन्यादान सरकार की ओर से किया गया है।
सामूहिक विवाहों का आयोजन सामाजिक समरसता, सौहार्द और एकता का संदेश दे रहा है।
यह अभियान पवित्रता का संकल्प है, जिसमें अब तक सैकड़ों परिवारों को लाभ मिल चुका है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे सभी प्रयास राज्य की प्रगति और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।