Datia news : दतिया। ट्रेक पर दौड़ रही जीटी एक्सप्रेस के इंजन में से आग की लपटें उठती देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। कुछ देर के लिए गाड़ी बर्निंग ट्रेन जैसी नजर आई।
गनीमत यह रही कि ट्रेन ड्राइवर ने सही समय पर गाड़ी को रोक लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे टीम ने इंजन की आग पर काबू पाया। इसके बाद दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

बसई के आनंदपुर कंजर डेरा के पास स्थित सूखा गेट क्रोसिंग से गुजर रही जीटी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग भड़क गई। ट्रेन झांसी की ओर से आ रही थी। इस दौरान रविवार रात्रि लगभग एक बजे बसई सूखा गेट पर यह हादसा हुआ। इंजन में आग की लपटें उठती देख ट्रेन चालक ने सावधानी पूर्वक उसे वहीं रोक लिया।

इसके बाद चालक व गार्ड ने संबंधितों को इस बारे में खबर दी। जिसके बाद मौके पर बसई थाना पुलिस, जीआरपीएफ और झांसी स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद इंजन की आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दूसरा इंजन आया। जो ट्रेन को लेकर भोपाल की ओर रवाना हुआ।
जानकारी के अनुसार रविवार रात झांसी स्टेशन से भोपाल के लिए रवाना हुई जीटी एक्सप्रेस जैसे ही बसई स्टेशन से लगभग एक किमी दूरी पर थी, तभी उसके इंजन ने आग पकड़ ली।
इंजन में आग की लपटें उठती देख उसमें सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जैसे ही ट्रेन आनंदपुर कंजर डेरे के पास रुकी, लोग गाड़ी से आनन फानन में नीचे उतरने लगे।
आधी रात को शोर शराबा सुन आनंदपुर कंजर डेरा के लोग भी जाग गए। जब उन्होंने ट्रेन के इंजन से आग निकलते देखी तो चौंक उठे। इस दौरान डेरे के लोग भी मदद के लिए वहां पहुंचे। उन्होंने ट्रेन के यात्रियों को पानी भी पिलाया।
ट्रेन में सवार महिलाएं व बच्चे इस हादसे के कारण काफी सहमे हुए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि जल्दी ही दूसरा इंजन मंगाकर गाड़ी आगे रवाना कर दी जाएगी। घटना के ढाई घंटे बाद जैसे ही दूसरा इंजन आया और गाड़ी लेकर रवाना हुआ तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।