Shivpuri News : शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र स्थित माताटीला बांध में मंगलवार को वहां टापू पर बने मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव अचानक पलट गई। नाव में करीब 15 लोग सवार थे। जिनमें से चार बच्चों सहित तीन महिलाएं डेम के तेज पानी में बह गए।
जिनका देर रात तक कोई पता नहीं चल सका। वहीं ग्रामीणों ने आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुख व्यक्त किया है।

घटना मंगलवार शाम लगभग छह बजे की बताई जाती है। उप्र के ललितपुर स्थित मातटीला बांध के जिस क्षेत्र में हादसा हुआ वह मप्र के शिवपुरी जिले के खनियाधाना के अंतर्गत आता है।

जानकारी के मुताबिक खनियाधाना के रजाउन गांव के 15 लोग मंगलवार को नाव में सवार होकर बांध के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर रंगचौथ पर दर्शन करने जा रहे थे।
इसी बीच पानी में नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसके चलते नाव में सवार लोग गहरे पानी में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों उस ओर दौड़े।
इनमें से जो लोग तैरना जानते थे उन्होंने पानी में छलांग लगा दी और आठ लोगों को बचाकर किनारे ले आए। लेकिन इस दौरान तीन महिलाएं, दो लड़के व दो लड़कियों का कहीं पता नहीं चल सका।
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम : हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ?आपरेशन में लगाया गया। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि जो महिला बच्चे लापता हैं उन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे में यह लोग हैं लापता : शारदा लोधी (55), रामदेवी लोधी (35), लीला लोधी (40), कुमकुम लोधी (15), चायना लोधी (14), कान्हा लोधी (07), शिवा लोधी (08)। जबकि शिवराज लोधी (60), गुलाब लोधी (40), लीला
लोधी (45), रामदेवी लोधी (50), ऊषा लोधी (45), सावित्री लोधी (10), जानसन लोधी (12), नाविक प्रदीप लोधी (18) को ग्रामीणों ने बचा लिया। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।