कलेक्टर ने अस्पताल के सामने से हटवाए अतिक्रमण : नपा अमले के साथ खुद भी रहे मौजूद, एक घंटे तक चली जेसीबी

Datia news : दतिया। शुक्रवार शाम को कलेक्टर संदीप माकिन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल के बाहर टपरे बनाकर किए गए अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया। इस दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ और सेनेट्री इंस्पेक्टर को अमले सहित मौके पर बुलाया।

साथ ही जेसीबी मंगाकर सड़क किनारे अतिक्रमण कर खड़े किए गए टपरों को हटवाया। कलेक्टर ने इस दौरान खुद खड़े रहकर जेसीबी से इन सब अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। ताकि दो दिन बाद वहां निरीक्षण के लिए आने वाली एनक्यूएएस यानि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम काे सभी व्यवस्थाएं ठीक मिले।

Banner Ad

टीम के सदस्य सोमवार को दतिया पहुंचेंगे। जो तीन दिन यहां रुककर जिला अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण करेंगे।

इसी तैयारी को लेकर शुक्रवार शाम कलेक्टर संदीप माकिन भी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी मौजूदगी में नगर पालिका अमले ने जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार पर बने अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

इस दौरान नपा ने सड़क किनारे दुकानों के आगे बनाए गए टपरेनुमा छप्पर आदि को हटवाया। करीब आधा दर्जन अस्थाई अतिक्रमण हटवाकर रास्ता साफ सुथरा करा दिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद अब जिला अस्पताल के सामने वाहनों का आवागमन सुविधा जनक हो जाएगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल के अंदर और बाहर की ओर बने नाले-नालियों की साफ सफाई भी नगर पालिका कराएगी। ताकि नालों में जमा गंदगी से जल निकासी में आ रहे व्यवधान को खत्म किया जा सके।

इन कार्यों की जिम्मेदारी कलेक्टर ने नगर पालिका को दी है। इस दौरान नपा सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर और स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक भी मौजूद रहे।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter