बारात के दौरान आतिशबाजी से भड़की आग : एक दर्जन दुकानें जलकर राख, लाखों का माल स्वाहा फायर ब्रिगेड भी देर से पहुंची

Datia news : दतिया। बारातियों को यह अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी जरा सी चूक बड़े अग्निकांड का कारण बन सकती है। मस्ती में नाच रहे लोगों में से ही किसी ने सड़क किनारे जमकर बड़े पटाखे दागकर आतिशबाजी कर डाली। जिसकी चिंगारी पास बनी दुकानों तक जा पहुंची।

जो देखते ही देखते भीषण आग की लपटों में तब्दील हो गई। कुछ ही देर में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर स्वाहा हो गया। हादसा मंगलवार रात 11 बजे बसई स्थित बस स्टैंड पर घटित हुआ।

जानकारी के अनुसार बसई स्थित बरधुवां रोड बस स्टैंड पर मंगलवार रात 11 बजे एक बारात निकलने के दौरान हुई आतिशबाजी की चिंगारी से आग भड़क गई। आतिशबाजी की चिंगारी सड़क किनारे बनी दुकानों तक जा पहुंची।

जिसके कारण कुछ ही देर में वहां से आग की लपटें उठने लगी। इस दौरान बस स्टैंड स्थित कंप्यूटर, मोबाइल, कपड़ा, जनरल स्टाेर, जूते और सब्जी की करीब बारह से पंद्रह दुकानें पूरी तरह जल गई। जिनमें रखा सामान भी राख हो गया। भीषण आग पर काबू पाने के लिए पिछोर से फायर ब्रिगेड मंगाई गई।

आग की लपटें इतनी तेज उठ रही थी कि उससे आसपास की अन्य दुकानों के जलने का भी खतरा पैदा हो गया। जिसे देख मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की।

इस हादसे में दुकानदार सरमन अहिरवार, अखिलेश साहू, विनोद राजपूत, फूलसिंह राजपूत, सुरेश लाक्षाकार, महेंद्र अहिरवार, पप्पू सेन आदि की दुकानें जलने की जानकारी मिली है।

इधर आग की लपटों को बढ़ता देख आसपास के अन्य दुकानदारों ने आनन फानन में अपनी दुकानें खोलकर वहां रखे सामान को लोडिंग वाहन से अन्य जगहों पर सुरक्षित पहुंचा। ताकि नुकसान को बचा सकें। आग बुझाने में लगभग एक सैकड़ा लोगों ने मेहनत की। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच सकी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter