Datia News : दतिया। बाहरी राज्यों तक पीडीएस सामग्री के कालाबाजारी के तार जुड़े होने की आशंका के बाद प्रशासन में हलचल बढ़ गई। दतिया सहित आसपास के क्षेत्र से यहां राशन सामग्री के गेंहूं व चावल का स्टाक कर उन्हें मप्र से बाहर सप्लाई किए जाने का कारोबार चल रहा था।
यह सब तक पकड़ में आया जब पीडीएस चावल से भरा ट्रक पुलिस की पकड़ में आया। जिसके दतिया से गुजरात जाने की बात का पता लगने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो सका।
शुक्रवार रात एसडीएम संतोष तिवारी एवं संयुक्त कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई ने सिविल लाइन पुलिस के साथ मैसर्स आरके इंडस्ट्रीज एवं मैसर्स राजनंदनी ट्रेडर्स झिरका बाग, सेवढ़ा रोड दतिया के गोदामों पर छापामार कार्रवाई की।
जहां मप्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न गेंहूं, चावल की दो सौ से अधिक बोरियां अवैध रुप से संग्रहित मिलीं। इस अवैध कारोबार को लेकर छापामार कार्रवाई की गई।
छापामार कार्रवाई के दौरान जब प्रशासन की टीम पहुंची तो दोनों मिलों के गोदाम सरकारी जमीन पर बने मिले। अतिक्रमण कर कारोबारी ने वहां अपने गोदाम बना रखे थे।

एसडीएम के मुताबिक इन गोदामों को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग दतिया के सहायक आपूर्ति अधिकारी सनद शुक्ला, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव द्वारा वेयर हाउस मैनेजर रामकुमार गुप्ता, नागरिक आपूर्ति निगम के सहयोग से मौके पर उपलब्ध गेंहूं एवं चावल प्रथम दृष्टया मप्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रतीत होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत फोर्टीफाइड चावल की मात्रा 38.40 क्विंटल एवं गेंहूं की मात्रा 178.42 क्विंटल जब्त कर प्रकरण बनाया गया।
जब्त माल की कुल अनुमानित कीमत पांच लाख 22 हजार 850 रुपये आंकी गई है। गेंहूं और चावल सरकारी पीडीएस की छाप वाली बोरियों में भरे मिले।
पांच गुना मंडी टैक्स वसूला गया : मैसर्स आरके इंडस्ट्रीज एवं मैसर्स राजनंदनी ट्रेडर्स द्वारा खाद्य औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए जाने वाली अनुज्ञप्ति के बिना चावल का अवैध रूप से क्रय-विक्रय करने पर खाद्य औषधि
प्रशासन विभाग दतिया के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा प्रविधानों के तहत प्रकरण निर्मित किया गया एवं फोर्टीफाईड चावल की पुष्टि के लिए मौके पर भंडारित चावल का सैंपल लेकर प्रयोगशाला परीक्षण भेजने की कार्रवाई
की गई। इसके साथ ही आरके इंडस्ट्रीज एवं राजनंदनी ट्रेडर्स पर कृषि उपज मंडी के प्रविधानों का उल्लंघन किए जाने पर मंडी उप निरीक्षक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा प्रकरण निर्मित कर मंडी टैक्स से पांच गुना टैक्स लगभग 18 हजार से अधिक राशि वसूली की कार्रवाई भी की गई।