आंखों में मिर्ची झोंककर बदमाशों ने लूटे जेबरात : बाइक सवार मामा-भांजी को रोककर दिया घटना को अंजाम

Datia news : दतिया। मामा भांजी को बाइक पर सवार बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंककर लूट लिया। इस दौरान बदमाश महिला के गले से हार और मंगलसूत्र छीन ले गए। लूट गए जेवरात की कीमती दो लाख रुपये बताई गई है। घटना के बाद बदमाशा भाग निकले। किसी तरह घटना का शिकार हुई महिला ने इस बात की खबर अपने पति को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे। घटना बसई के समीपवर्ती पिछोर रोड पर बुधवार दोपहर घटित हुई।

बसई के ग्राम हसनपुर से बाइक पर सवार होकर अपनी विवाहित भांजी को लेकर जा रहे मामा की आंखों में मिर्ची झोंककर बदमाशों ने लूटपाट कर दी। घटना बसई के नजदीक ही पिछोर रोड पर घटित हुई। इस संबंध में समीपवर्ती माताटीला चौकी पर लूट का शिकार बने पीड़ित ने शिकायती आवेदन भी दिया है।

जानकारी के अनुसार बसई निवासी दिलीप लोधी ने बताया कि उसकी पत्नी सपना अपने मामा के साथ हसनपुर से टपरियन बाइक पर सवार होकर जा रही थी।

इस दौरान बुधवार दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर मामा भांजी बाइक से पिछोर रोड के लिए निकले तभी माताटीला के नीचे की ओर जानी वाली सड़क पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरु कर दिया।

इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गालियां देते हुए अपनी बाइक उनकी गाड़ी के आगे खड़ी कर दी। महिला और उसका मामा कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी।

जिसके बाद बदमाशों ने महिला सपना के गले से हार, मंगलसूत्र पर झपट्टा मारा और भाग निकले। सपना ने अपने पति दिलीप को बसई में फोन पर घटना की सूचना दी। दिलीप सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद पिछोर थाना व बसई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

घटना पिछोर जिला शिवपुरी थाना क्षेत्र में होने के कारण मामला भी संबंधित थाने में दर्ज किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर दो महीने में यह तीसरी लूट की घटना घटित हुई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter