Datia news : दतिया। होटल कारोबारी दीपू सचदेवा की मुश्किल एक बार फिर बढ़ गई हैं। कुछ माह पूर्व ही होटल तान्या के कथित अवैध निर्माण को हटाने के लिए नगर पालिका अमला जेसीबी और एलएनटी लेकर पहुंचा था। उस दौरान सिंधी समाज के सामूहिक विरोध और स्टे के बाद यह कार्रवाई टल गई थी।
लेकिन इसके बाद अब फिर से होटल कारोबारी को धोखाधड़ी की एफआईआर में फरारी काटने पर पुलिस ने दस हजार का इनाम घोषित किया है। अब कोतवाली पुलिस फरार कारोबारी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
बता दें कि होटल कारोबारी दीपक सचदेवा उर्फ दीपू पर एसपी दतिया सूरज वर्मा ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपित के विरुद्ध नगर पालिका द्वारा पिछले दिनों कूट रचित दस्तावेज बनाकर होटल का निर्माण कार्य बिना परमीशन किए जाने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया था।
इस मामले में एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसके फरार होने के कारण दस हजार का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस के मुताबिक होटल कारोबारी दीपू सचदेवा के विरुद्ध नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक अनुपम पाठक ने कोतवाली शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख था कि होटल के भाग बी की नगर पालिका से नियमानुसार कोई अनुमति नहीं ली गई और ना ही निर्माण के समय तय दूरी (सेटबैक) का पालन किया गया।
शिकायत के अनुसार कारोबारी ने सिविल लाइन रोड स्थित तान्या पैलेस होटल का निर्माण नगर विकास नियमों का उल्लंघन करते हुए किया है। साथ ही कूटरचित दस्तावेज भी तैयार कर धोखाधड़ी की है।
कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक साल पहले धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में नगर पालिका की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। आरोपित दीपू सचदेवा तब से फरार है।
लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अब एसपी दतिया द्वारा उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।