Datia news : दतिया। प्रेमिका की शादी हुई तो पड़ौस में रहने वाले प्रेमी का दिल टूट गया। उसने प्रेमिका से मिलने की कई बार कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सका। इसके बाद सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के पति को ही रास्ते से हटा देने की योजना बना डाली। यह मौका उसे तब मिला जब प्रेमिका अपने पति के साथ मायके पूजा पाठ के लिए आई थी। इसी दौरान वापिस लौटते समय उसने अपने चचेरे भाई के साथ उन्हें घेर लिया और प्रेमिका के पति को गोली मार दी।
प्रेमिका की शादी से खफा प्रेमी ने उसके पति को रास्ते से हटाने के लिए ही लूट का षड़यंत्र रचा था। इस दौरान आरोपित ने कट्टे से महिला के पति को गोली मारी और चांदी की करधौनी छीनकर भाग निकले। आरोपित वास्तव में महिला के पति की हत्या करना चाहते थे, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने लूट की तरह वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में महिला का पति गंभीर रुप से घायल हुआ था।
गत 29 जून को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दिनारा रोड स्थित चौपरा के पास घटी लूट की इस पूरी घटना का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया। घटना के दोनों आरोपित हथियार गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
घटना के संबंध में एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया गत 29 जून को फरियादी प्रदुम्न सिंह अहिरवार निवासी ग्राम कुम्हेड़ी, अपनी पत्नी के साथ उदगुवां स्थित ससुराल में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से रात के समय पति-पत्नी बाइक से उदगुवां से वापिस कुम्हेड़ी अपने घर लौट रहे थे।
रास्ते में ग्राम चोपरा के पास दिनारा रोड पर उन्हें दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों ने बाइक अड़ाकर रोक लिया। आरोपितों ने फरियादी की पत्नी से जेवर लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपितों ने महिला के पति प्रदुम्न पर कट्टे से गोली चला दी। जो उसके सीने में जा लगी। जबकि दूसरी गोली बगल से होकर निकल गई।
आरोपित फरियादी की पत्नी की चांदी की करधोनी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सूरज वर्मा ने सिविल लाइन थाना टीआई सुनील बनोरिया सहित विशेष पुलिस टीम को लुटेरों की तलाश में लगाया। पुलिस टीम ने घटनास्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
लेकिन वारदात रात के समय होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला से पूरे मामले की पूछताछ दोबारा की। इस दौरान महिला से पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई कि शादी पहले उसके प्रेम संबंध अपने पड़ौसी युवक सागर पाल से थे। लेकिन शादी के बाद फिर वह उससे कभी नहीं मिली। बस यही बात पुलिस जांच में मददगार साबित हुई।
प्रेमी ने पुलिस के सामने उगला राज : पुलिस ने उदगुवां पहुंचकर महिला के पूर्व प्रेमी सागर पाल को राउंडअप कर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित का पिछले पांच वर्षों से फरियादी की पत्नि से प्रेम-प्रसंग था। हाल ही में उसकी शादी प्रदुम्न अहिरवार से हो गई।
जिससे सागर पाल मानसिक रूप से आहत था। 29 जून को महिला से बातचीत के बाद वह उससे मिलने गया, पर मुलाकात नहीं हो सकी। इस कारण उसने प्रेमिका के पति की हत्या करने की योजना बना डाली।
रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे सागर पाल पुत्र हुकुम सिंह पाल ने अपने चचेरे भाई संजू पाल के साथ मिलकर दिनारा रोड ग्राम चोपरा के पास प्रदुम्न की बाइक को रोका। उसके विरोध करने पर सागर ने प्रदुम्न को गोली मार दी और संजू ने भी जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली चलाई, जो उसके पास से निकल गई।
घटना को लूट के रुप में दिखाने के लिए फरियादी की पत्नी की करधोनी झपट कर घटना स्थल के पास बनी झाडियों में फेंक दी और मौके से फरार हो गए। हत्या के प्रयास में प्रयुक्त कट्टा सागर द्वारा रास्ते में झाड़ियों में फेंका गया था। दोनों आरोपितों से दो कट्टे, जिंदा कारतूस व दो मोबाइल बरामद हुए हैं।