Datia news : दतिया। गांजे की महक आसपास न फैले इसे लेकर तस्करों ने शातिर दिमाग लगाया। इसके लिए उन्होंने छोटे-छोटे पैकट में गांजे को एयरटाइट पैक किया। इसके बाद उसे बोरियों में भरा और फिर खपाने निकले। करीब 54 किलो गांजा इस तरह उड़ीसा से दतिया पहुंचा। जिसकी कीमत आठ लाख से अधिक बताई जा रही है।
उड़ीसा से गांजे की खेप तस्करी कर दतिया ला रहे तीन तस्करों को पुलिस ने ऐनवक्त पर पकड़ लिया। गांजे की खेप इनोवा कार में रखकर तस्कर भागने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने दविश देकर उन्हें दबोच लिया।
इस संबंध में एसडीओपी आकांक्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी बाइपास रोड स्थित महिंद्रा एजेंसी के पास खड़ी इनोवा कार क्रमांक यूपी80 बीएफ 0776 में गांजा भरा होने की खबर मुखबिर से मिली थी।
जिसके बाद सिविल लाइन थाना टीआई सुनील बनोरिया ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दविश दी तो वहां कार से बोरियां में रखा गांजा बरामद हुआ।
इस दौरान पुलिस ने 54 किलो 320 ग्राम गांजा, एक 315 बोर की अधिया, एक जिंदा राउंड, तीन मोबाइल एवं इनोवा कार जब्त करने की कार्रवाई की। कुल मशरूका 23 लाख 44 हजार रुपये का बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित मिथुन कुशवाह व योगेश कुशवाह निवासीगण दतिया अपने साथी बलदेव कुशवाह निवासी करैरा शिवपुरी के साथ इनोवा कार से गांजे की खेप ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे।
तलाशी के दौरान वाहन से 27 पैकेट डक टेप से पैक गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि झांसी बाइपास रोड पर बने मकान में मिथुन के परिवार के रहने की भी सूचना मिली हैै। जहां संभवता उक्त आरोपित कुछ देर के लिए कार खड़ी करके रुके थे। जिन्हें सूचना मिलने के बाद पकड़ लिया गया।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजे की खेप लगाकर उसे दतिया सहित आसपास के क्षेत्र में खपाते थे। यह धंधा वह पिछले एक-डेढ़ माह से कर रहे थे। पुलिस आरोपितों ने उन जगहों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, जहां तस्कर गांजा खपाते थे।


