बेंगलुरु, 19 जुलाई 2025 : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की बेंगलुरु क्षेत्रीय इकाई ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन जब्त की है। यह कार्रवाई 18 जुलाई को सुबह के समय की गई, जब दोहा से भारत लौटे एक भारतीय पुरुष यात्री को खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया।
सुपरहीरो कॉमिक्स में छिपाकर लाई गई थी कोकीन : डीआरआई अधिकारियों ने यात्री के सामान की गहन जांच की तो पाया कि उसके पास मौजूद दो सुपरहीरो कॉमिक्स असामान्य रूप से भारी थे। जब इन पत्रिकाओं की सावधानीपूर्वक जांच की गई, तो उनके कवर में सफेद रंग का पाउडर मिला, जिसे छुपाकर लाया गया था।
कोकीन की पुष्टि और अंतरराष्ट्रीय कीमत : जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि सफेद पाउडर वास्तव में कोकीन था। बरामद कोकीन का वजन 4,006 ग्राम (लगभग 4 किलोग्राम) था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तारी : डीआरआई ने कोकीन को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज़ (NDPS) अधिनियम, 1985 के अंतर्गत जब्त कर लिया। संबंधित यात्री को भी इस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर 18 जुलाई 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
डीआरआई की सतर्कता से टला बड़ा खतरा : इस कार्रवाई ने एक बार फिर दिखा दिया है कि डीआरआई लगातार हवाई मार्ग से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्क है। इस प्रकार की सफलताएं न केवल समाज को नशे के खतरे से बचाती हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क पर भी कड़ा प्रहार करती हैं।