Datia news : दतिया। नपा के मेट के साथ मारपीट की घटना से खफा सफाई कर्मचारी कचरों से भरी गाड़ियां लेकर सिविल लाइन थाने पर पहुंच गए। यह विरोध प्रदर्शन उन लोगों पर मामला दर्ज कराने के लिए किया गया, जिन्होंने मेट के साथ मारपीट की थी। इस दौरान थाने पर करीब तीन घंटे तक हंगामेदार स्थिति बनी रही।
एक सैकड़ा नपा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बुधवार को सिविल लाइन थाना घेर लिया। इस दौरान सफाई कर्मी कचरे से भरे वाहन लेकर थाने पहुंच गए। जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान थाने के आसपास कचरा से भरे वाहनों को कतारबद्ध लगा दिया। थाना परिसर के आसपास एक साथ कई कचरा वाहनों को देख पुलिस भी चौंक गई।
किसी तरह नाराज सफाई कर्मियों को टीआई सुनील बनोरिया ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन सफाई कर्मियों की मांग थी कि जिन लोगों ने उनके साथी की मारपीट की है, उस पर एफआईआर दर्ज की जाए। करीब दो से ढाई घंटे तक सफाई कर्मी थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन करते रहे।
मामला गरमाता देख पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को समझाकर शांत किया। साथ ही उनकी मांग संबंधी शिकायती आवेदन लेकन दोषियों पर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद गुस्साए सफाई कर्मी मानें और कचरा वाहन लेकर वापिस लाैटे।
जानकारी के अनुसार शहर में वार्ड क्रमांक 33 गंजी के हनुमान मंदिर क्षेत्र में बुधवार सुबह नगर पालिका सफाई कर्मचारी राजेश मेट गली की नालियों की सफाई का कार्य करा रहा था। ताकि जलनिकासी हो सके।
इसी बीच वहां निवासरत अजय रजक नामक युवक ने उससे अपना निजी बाड़ा साफ करने को कहा। सफाई कर्मी राजेश के मुताबिक उसने आधा घंटे बाद बाड़ा साफ करने की बात कही तो अजय भड़क गया और उसने थप्पड़ जड़ दिया। इसी बीच उसके परिवार के सदस्य कमलेश, संजय, राजीव रजक और मां केशकली भी वहां आ गए।
इन सभी ने सफाई कर्मी के साथ अभद्रता की। उसे जातिसूचक गालियां दी और एक राय होकर पिटाई कर दी। इस घटना की खबर राजेश मेट ने अपने सफाई कर्मचारी साथियों को दी। जिसके बाद वह सभी इकट्ठा होकर कचरे से भरे वाहन लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए। जहां विरोध प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए।