छिंदवाड़ा बना मध्यप्रदेश का नया टूरिज्म हॉट स्पॉट : होम-स्टे से बढ़ा रोजगार और घटा पलायन

भोपाल :  सतपुड़ा की वादियों में स्थित छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम अब मध्यप्रदेश का नया आकर्षण केंद्र बन रहे हैं। यहां ग्रामीण जीवन, जनजातीय संस्कृति, पहाड़ी ट्रैकिंग और लोक नृत्य सब कुछ एक ही स्थान पर सैलानियों को अनुभव करने को मिल रहा है। पिछले दो वर्षों में बने होम-स्टे मॉडल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है।

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित ग्रामीण पर्यटन परियोजना का उद्देश्य पर्यटकों को गांव की संस्कृति और जीवन से जोड़ना है। इसके तहत प्रदेश के 100 गांवों को पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिनमें छिंदवाड़ा के 12 गांव शामिल हैं।


होम-स्टे से बढ़ा रोजगार और घटा पलायन : छिंदवाड़ा के चयनित 12 पर्यटन ग्रामों में से सात—सावरवानी, देवगढ़, काजरा, गुमतरा, चोपना, चिमटीपुर और धूसावानी—में अब तक 36 होम-स्टे शुरू हो चुके हैं। यहां हर हफ्ते हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

होम-स्टे खुलने से ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिला है और शिक्षा के प्रति रुझान भी बढ़ा है। पहले जहां पलायन की समस्या थी, वहीं अब स्थानीय परिवार पर्यटन गतिविधियों से आय अर्जित कर रहे हैं। गांव के युवा गाइड, लोक नृत्य-भजन मंडली और बैलगाड़ी संचालन के माध्यम से पर्यटकों को ग्रामीण जीवन का अनुभव कराते हैं।


हर पर्यटन ग्राम की अपनी खासियत : छिंदवाड़ा के हर पर्यटन ग्राम की अपनी विशिष्ट पहचान है।

● चोपना : साल के जंगलों और देवना नदी का आकर्षक नजारा
● चिमटीपुर : पातालकोट की रहस्यमयी वादियां
● गुमतरा : पेंच नेशनल पार्क के पास ऑफबीट डेस्टिनेशन
● देवगढ़ : गोंड शासनकाल का ऐतिहासिक किला
● काजरा : बंधान डेम के बैकवॉटर का सौंदर्य
● धूसावानी : चौरागढ़ महादेव मंदिर और आम के बागान

इन गांवों में पर्यटक दूध दुहने, खेतों के कामों में हाथ बटाने और पहाड़ियों पर ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों का अनुभव करते हैं। साथ ही, ढोलक-मंजीरे की थाप पर होने वाले कर्मा नृत्य और भजन मंडलियों की प्रस्तुतियां भी उन्हें आकर्षित करती हैं।


सतत विकास की ओर कदम : छिंदवाड़ा का यह मॉडल सिर्फ पर्यटन तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण विकास और स्थानीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक कदम है। अब यह जिला पर्यटन और सतत विकास का नया उदाहरण बनकर उभर रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter