बदमाशों के साथ ममेरे भाई ने भी लूटी अस्मत : सुनसान इलाके में नाबालिग से गैंगरेप, दो आरोपित दबोचे

Datia news : दतिया। दतिया में दरिंदगी की घटना ने रोंगटे खड़े कर दिए। सुनसान जंगली क्षेत्र में स्थित उडनू की टोरिया के पास एक नाबालिग छात्रा के साथ पांच लोगों ने शुक्रवार को गैंगरेप किया। इतना ही नहीं बदमाशों ने, छात्रा के साथ आए उसकी मौसी की ननद के बेटे यानि ममेरे भाई से भी जबरन उसका रेप कराया। इस तरह नाबालिग की इन पांचों लोगों ने अस्मत लूटी।

घटना के बाद आरोपित भाग निकले। लेकिन इतने में ही नाबालिग ने अपने भाई को घर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। इसी बीच वहां कुछ लोगों ने जब नाबालिग को इस हाल में देखा तो सारा माजरा समझ लिया। उसके बताने पर उक्त लोग उस दिशा में दौड़े जहां आरोपित भागे थे।

जिसके बाद एक आरोपित को मौके से पकड़ लिया गया। जबकि दूसरे आरोपित को घटना के दूसरे दिन शनिवार को पकड़ लिया गया। अभी भी तीन आरोपित फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

घटना को लेकर नाबालिग के स्वजन व ग्रामीणों ने देर रात तक सिविल लाइन थाने को घेरे रखा। उन्होंने घटना को लेकर पुलिस की समक्ष विरोध जताया। जिसके बाद पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई।

घटना के संबंध में एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि थाना उनाव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा अपने दो परिचित रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर सवार होकर जंगल में स्थित उडनू की टोरिया मंदिर पर दर्शन करने के लिए गई थी, जहां कुछ बदमाश किस्म के लोग भी पहले से ही मौजूद थे।

जिन्होंने इन तीनों को डराया धमकाया और इसके बाद नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। इस दौरान बदमाशों ने नाबालिग छात्रा के साथ आए परिचितों पर भी जबरन दुष्कर्म करने के लिए दबाव बनाया। साथ ही इस घटना का वीडियो भी बना लिया। इसी दौरान वहां कुछ लोग पहुंच गए।

जिन्होंने उनमें से एक आरोपित हरगोविंद पाल को पकड़ लिया। जिसे पुलिस के हवाले किया गया है। साथ ही नाबालिग छात्र को लेकर पुलिस थाने आए। जहां यह मामला दर्ज किया गया है।

दतिया में ड्रेस लेने आई थी छात्रा : बताया जाता है कि नाबालिग छात्रा दतिया में अपने स्कूल की ड्रेस लेने आई थी। इसी दौरान उसे अपनी मौसी की ननद के लड़के ने फोन किया था और मिलने के लिए बुलाया था।

इसके बाद भी यह तीनों स्कूटी पर सवार होकर उडनू टोरिया मंदिर पर दर्शन करने गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपित नाबालिग के दो रिश्तेदारों सहित हरगोविंद पाल, करण यादव एवं पंकज यादव पर मामला दर्ज किया है।

दो आरोपित पकड़े गए : इधर बताया जाता है कि इस घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोपितों को पकड़ लिया था। लेकिन उनमें से कुछ छूटकर भागने में सफल हो गए।

इस दौरान सिर्फ एक आरोपित हरगोविंद पाल की गिरफ्तारी हो सकी थी। लेकिन शनिवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने दूसरे आरोपित पंकज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना के तीन आरोपित अभी भी फरार बताए जाते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter