धार में होगा देश का पहला पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास : 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे भूमि-पूजन, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की भी होगी शुरुआत

भोपाल :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील स्थित ग्राम भैसोला में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। इसी अवसर पर वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान सहित कई अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत भी करेंगे।


पीएम मित्रा पार्क से तीन लाख रोजगार की संभावना : धार, झाबुआ, उज्जैन, खरगोन और बड़वानी क्षेत्र कपास उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र हैं। इसी पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार ने कपास आधारित बड़े औद्योगिक पार्क की स्थापना का निर्णय लिया है। पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से लगभग एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होने का अनुमान है। यह देशभर में स्वीकृत सात पीएम मित्रा पार्कों में से पहला है, जिसका भूमि-पूजन होने जा रहा है।


कार्यक्रम में शामिल होंगी प्रमुख योजनाएँ : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान निम्नलिखित कार्यक्रम होंगे:

  • ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ और ‘सुमन सखी’ चैटबॉट का लॉन्च

  • पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास

  • जनजातीय स्व-सहायता समूहों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद और यूपीआई भुगतान की शुरुआत

  • सेवा पर्व एवं आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ

  • “एक बगिया मां के नाम” अभियान के तहत पौधों का वितरण

  • एक करोड़ सिकल सेल कार्ड का वितरण

  • स्वदेशी पखवाड़े का शुभारंभ

इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह, उद्यमी, हितग्राही और टेक्सटाइल व गारमेंट क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे।


तैयारियों की समीक्षा : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन की तैयारियों में 11 विभाग सक्रिय हैं और कार्यक्रम स्थल का लेआउट तथा मीडिया प्लान तैयार कर लिया गया है।

कलेक्टर धार ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से अब तक की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम स्थल तक पक्की एप्रोच रोड बनाई जा रही है और विभिन्न जिलों से आने वाले प्रतिभागियों के लिए परिवहन व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter