तेज रफ्तार कंटेनर ने मासूम को रौंदा : हाईवे पर बाइक सवार परिवार हुआ हादसे का शिकार, पति-पत्नी गंभीर घायल

Datia news : दतिया । हाईवे पर एक कंटेनर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। बड़ौनी थाना क्षेत्र में हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मासूम के चाचा-चाची गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही बाइक को सीधे रौंद दिया। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और परिवार सड़क पर जा गिरा। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ जुट गई। उसी दौरान मौके से डीएसपी आजाक उमेश गर्ग गुजर रहे थे।

उन्होंने स्थिति की गंभीरता देखते ही अपनी गाड़ी रोकी और मानवीय संवेदनाएं दिखाते हुए घायल दंपति को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारी की इस तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिल सका।

जानकारी के अनुसार ग्राम धमना निवासी रामगोपाल यादव अपनी पत्नी विमला यादव और भतीजे अनमोल यादव पुत्र मानसिंह के साथ बड़ौनी में आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

जैसे ही वे असनई मोड़ के पास पांच नंबर बंदा की तरफ बढ़े तभी कंटेनर क्रमांक एचआर65 वी 5277 के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी।

इधर हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। बड़ौनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरार चालक की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर हाईवे की तेज रफ्तार और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन भारी वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter