बुधनी (विदिशा) : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रमों में भाग लिया और 110 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान, रक्तदान शिविर, प्रबुद्धजन संवाद और स्वच्छता कार्यक्रम जैसे आयोजनों में सक्रिय सहभागिता की।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान : चौहान ने महिलाओं के स्वास्थ्य को समाज की मजबूती से जोड़ते हुए कहा कि निरोगी काया ही जीवन का पहला सुख है। उन्होंने टीबी मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य करने और महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। अभियान के अंतर्गत माताओं-बहनों को पोषण टोकरी वितरित की गई और स्थानीय अस्पतालों में डॉक्टरों की विशेष टीमों को तैनात किया गया।
जीएसटी सुधार और किसानों को लाभ : प्रबुद्धजन संवाद के दौरान मंत्री ने जीएसटी दरों में कमी से किसानों और आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 35 हार्सपावर के ट्रैक्टर पर जीएसटी घटने से किसानों को 41 हजार रुपये तक की बचत होगी। कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने से मशीनें पहले की तुलना में सस्ती हुई हैं।
स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत : चौहान ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि भारत का विशाल बाजार और जनसंख्या देश की असली ताकत है। उन्होंने बताया कि भारत अब मोबाइल फोन निर्यातक बन चुका है और सेमीकंडक्टर निर्माण में भी कदम रख चुका है।
खेल और सामाजिक सहभागिता : उन्होंने सांसद खेल महोत्सव की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें रस्साकशी, कुर्सी दौड़, कबड्डी और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन गाँव-गाँव होगा। महिलाओं और बेटियों को भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास : 110 करोड़ रुपये की लागत से अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इनमें 750 बिस्तरों वाला मेडिकल कॉलेज, 50 बिस्तरों का सिविल अस्पताल, सीएम राइज़ स्कूल, आईटीआई, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कन्वेंशन सेंटर और रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही नेशनल हाईवे और रेल कनेक्टिविटी से क्षेत्र की प्रगति को और गति मिलने की संभावना है।