Datia news : दतिया। मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के दौरान दतिया के आधा दर्जन गांवों पर आसमान से आकाशीय बिजली का कहर टूटा। इस दौरान जहां बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई। वहीं दतिया में दो जगह पेड़ जल गए। इधर जिगना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बकरियां और दाे भैंसों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ौनकला निवासी बबलू यादव की पत्नी रोज की तरह खेत के काम में लगी हुई थीं। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई।
बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से महिला चपेट में आ गई। ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक लोग दहशत में आ गए।
जब वे भागकर मौके पर पहुंचे तो महिला पूरी तरह झुलस चुकी थीं। वहीं इससे पहले मंगलवार दोपहर आसमान में काले बादलों घिर आए। जिसके बाद तेज हवा चली।
ग्राम जिगना, बिलोनी और कामर में बिजली गिरने से मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कामर गांव में दो भैंसें, बिलोनी में एक भैंस और जिगना में एक दर्जन से अधिक बकरियां बिजली की चपेट में आकर मर गईं।
इस दौरान शहर सहित अंचल भर में तेज बारिश हुई। दतिया सहित सेवढ़ा, इंदरगढ़, थरेट, भांडेर, बडौनी आदि क्षेत्रों में झमाझम बारिश देर शाम तक रुक रुककर होती रही।
इधर तेज हवाएं चलने के कारण शहर के लगभग पांच फीडर प्रभावित हुए। जहां पेड़ आदि गिरने के कारण लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाने से पांच से छह घंटे तक बिजली गुल रही।
दतिया में भी आकाशीय बिजली गिरने पेड़ों में आग लगने की दो घटनाएं हुई। इस दौरान दावलपीर शाह पर उर्स से दो दिन पहले आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई।
वहीं हीरानगर कालोनी में खजूर के पेड़ में आग लग गई। दोनों ही घटनाओं में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया


