आईटीआई भरतपुर बनेगा हब: पीएम-सेतु योजना से राजस्थान में औद्योगिक विकास और युवाओं के कौशल को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली/भरतपुर। विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  ‘पीएम-सेतु’ योजना सहित ₹62,000 करोड़ से अधिक की युवा-केंद्रित शिक्षा एवं कौशल विकास योजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी भी उपस्थित रहे।


राजस्थान में आईटीआई भरतपुर बना हब : पीएम-सेतु योजना के पहले चरण में भरतपुर आईटीआई को हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही धौलपुर, करौली, कामां और बयाना स्थित आईटीआई संस्थानों को स्पोक संस्थान के रूप में उन्नत किया जाएगा। इस मॉडल के तहत भरतपुर हब से जुड़े सभी स्पोक संस्थान अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, आधुनिक मशीनरी और नए ट्रेड्स से सुसज्जित होंगे।


योजना की संरचना और उद्देश्य : ₹60,000 करोड़ लागत वाली यह केंद्र प्रायोजित योजना देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों का आधुनिकीकरण करेगी, जिन्हें 200 हब और 800 स्पोक मॉडल में संगठित किया जाएगा।

  • प्रत्येक हब-एंड-स्पोक क्लस्टर का प्रबंधन एंकर इंडस्ट्री पार्टनर की अगुवाई में होगा।
  • हब में इनोवेशन सेंटर, ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स सेंटर्स, उत्पादन इकाइयाँ और प्लेसमेंट सेवाएँ स्थापित होंगी।
  • स्पोक संस्थान ग्रामीण और शहरी युवाओं तक प्रशिक्षण की व्यापक पहुँच सुनिश्चित करेंगे।

राजस्थान के इस क्लस्टर का मुख्य फोकस मैन्युफैक्चरिंग, कृषि और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों पर रहेगा, जिससे स्थानीय औद्योगिक ईकोसिस्टम मजबूत होगा और युवाओं को नए रोजगार अवसर मिलेंगे।


“देश के विकास में आईटीआई की केंद्रीय भूमिका” – जयन्त चौधरी : कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कौशल विकास मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा – “डीजीटी वर्तमान में 14,500 से अधिक आईटीआई संचालित करता है। जैसा कि चौधरी चरण सिंह कहते थे कि देश का विकास खेतों, गाँवों और खलिहानों से होकर गुजरता है, उसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आईटीआई को देश के विकास का केंद्रीय स्तंभ बनाया गया है।”

उन्होंने आगे कहा – “प्रधानमंत्री ने युवाओं को संदेश दिया है कि आप अपने सामर्थ्य, कौशल और शिक्षा पर ध्यान दें और देश-दुनिया में नाम कमाएं। भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बने, यह केवल सपना नहीं बल्कि ठोस योजना और संकल्प का विजन है।”

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter