जहां भी उपयुक्त जगह मिले पेड़ जरूर लगाए जाएं : राज्यपाल मंगुभाई पटेल , “विकास के साथ प्रकृति संरक्षण के प्रति भी सजग रहें नागरिक”, राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह समापन समारोह में राज्यपाल का आह्वान

भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि ग्लोबल वार्मिंग प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का परिणाम है, इसलिए जहां भी उपयुक्त स्थान मिले, वहां पेड़ अवश्य लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक और सक्रिय रहना हर नागरिक का कर्तव्य है।
राज्यपाल मंगलवार को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।


बच्चों को दें पर्यावरण संरक्षण की सीख :  राज्यपाल पटेल ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही मानव और प्रकृति के सह-अस्तित्व की शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने गुजरात के कच्छ क्षेत्र के एक विद्यालय का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे शिक्षक दंपत्ति और बच्चों ने मिलकर पेड़ों की बाउंड्री वॉल बनाई और प्रतिदिन घर से लाया गया बचा हुआ पानी पौधों की सिंचाई में लगाया। उन्होंने इसे छोटे प्रयासों से बड़ा परिवर्तन लाने का प्रेरक उदाहरण बताया।


“संरक्षण से सह-अस्तित्व की ओर” थीम की सराहना :  राज्यपाल ने कहा कि वन और वन्यजीव हमारे पारिस्थितिकीय तंत्र की रीढ़ हैं। उन्होंने वन विभाग, पर्यावरणविदों और स्वयंसेवी संस्थाओं को ग्रामीण और शहरी समुदायों में पर्यावरण शिक्षा के विस्तार हेतु बधाई दी। उन्होंने “संरक्षण से सह-अस्तित्व की ओर” थीम की सराहना करते हुए कहा कि यह सोच वन्यजीव संरक्षण को सामाजिक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी।


34 प्रतिभागियों को मिला सम्मान :  समारोह में राज्यपाल ने वन्यजीव संरक्षण में योगदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों और वनरक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के 34 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का वार्षिक प्रतिवेदन, “ग्रासेस ऑफ सतपुड़ा” और “भोपाल बर्ड फेस्टिवल” जैसे प्रकाशनों का लोकार्पण भी किया गया।


जैव विविधता संरक्षण ही मानवता का संरक्षण : मंत्री अहिरवार – राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण ही मानवता की रक्षा का आधार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण के लिए तेजी से कार्य हो रहे हैं। राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से चीतों की संख्या बढ़कर 27 हो चुकी है।

समारोह में विधायक भगवानदास सबनानी, प्रधान वन्यजीव संरक्षक शुभ रंजन सेन, और वन विहार संचालक विजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter