दीवार ढह जाने से मजदूर मलबे में दबा : अस्पताल में उपचार के दौरान दमतोड़ा, आरोप कुछ लोगों ने दीवार को मारा था धक्का

Datia news : दतिया। निर्माणाधीन दुकान की कच्ची दीवार ढह जाने से उसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। आरोप यह भी है कि वहां कुछ लोगों ने उस दीवार को जोर से धक्का मारा, जिसके चलते वह ढह गई और मजदूर उसके मलबे में दब गया। जिसे किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी जान चली गई।

फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि जिस दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था, उसे लेकर विवाद है।

खाई का बाजार में एक निर्माणाधीन दुकान की कच्ची दीवार ढहने के चलते यहां काम कर रहे मजदूरों में से एक व्यक्ति कमलेश वर्मा पुत्र चुन्नू 55 निवासी वार्ड 15 की मलबे में दबने से मौत हो गई।

मजदूर को तत्काल भांडेर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां उपचार के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे उसने दम तोड़ दिया।

बुधवार की घटना को लेकर मृतक कारीगर कमलेश के साथी सुरेश ने बताया कि दोपहर में इस दुकान के भीतर हम लोग काम कर रहे थे। तभी दुकान के भीतर बायीं तरफ की कच्ची दीवार अचानक से ढह गई।

जिसमें कमलेश दब गया। इस मामले में सुरेश ने बताया कि जिस वक्त यह दीवार ढही, ऊपर की तरफ तीन लोगों को खड़ा देखा गया था। वहीं, इस मामले में चांद खां के पुत्र कल्लू ने बताया कि यह कच्ची दीवार को धक्का देकर आशीष और उसके साथ दो अन्य लोगों ने धक्का देकर गिराया है।

जिला अस्पताल में मृतक की मौत के बाद कोतवाली दतिया पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस दतिया पहुंचा दिया। यहां आज गुरुवार को पीएम होगा।

घटना को लेकर मृतक के स्वजन दुकान मालिक चांद खां के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। जिस पर पुलिस ने उन्हें बताया कि चूंकि कोतवाली दतिया पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। लिहाजा वहां से केस डायरी आने के बाद जांच उपरांत इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर बताया जाता है कि विधायक कालोनी निवासी चांद खां ने करीब दो-तीन वर्ष पहले खाई के बाजार में स्थित यह दुकान आनंद तिवारी से खरीदी थी।

इस मामले में चांद खां के पुत्र कल्लू ने बताया कि जब इस दुकान का सौदा हो रहा था, तब दुकान से लगकर निवासरत आनंद के भतीजे आशीष ने इस सौदे का विरोध किया था। लेकिन उसके विरोध को दरकिनार कर यह दुकान खरीद ली गई। पिछले महीने ही इसका निर्माण आरंभ हुआ था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter