डाक्टर के गलत इंजेक्शन से मजदूर पिता की मौत : बेटे और पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, मामला पुलिस तक पहुंचा

Datia news : दतिया। मजदूर व्यक्ति को होम्योपैथिक डाक्टर ने इंजेक्शन लगाया तो उसकी तबियत बिगड़ गई। कुछ देर बाद जब वह मरणासन्न हालत में आ गया तो डाक्टर ने आनन फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मजदूर की मौत पर बेटे और पत्नी ने होम्योपैथिक डाक्टर पर गलत उपचार करने के आरोप लगाए हैं। मृतक के स्वजन का कहना है कि उपचार के दौरान जो इंजेक्शन लगाया गया, उससे मृतक की तबियत बिगड़ी थी। इधर पूरे मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।

मृतक के बेटे धर्मेंद्र वंशकार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामस्वरूप वंशकार निवासी पायगा थाना मायापुर जिला शिवपुरी हाल निवास अरविंद नागिल का मकान बरहा रोड सेवढ़ा की बुधवार रात

तबियत खराब होने पर होम्योपैथिक डाक्टर कपिल शर्मा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे। वहां इलाज के दौरान तबियत अधिक खराब हो जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवढ़ा ले गए। जहां पर चिकित्सक द्वारा रामस्वरूप को मृत घोषित किया गया।

मृतक के बेटे के मुताबिक उसकी मां मुन्नी वंशकार ने बताया कि होम्योपैथिक डाक्टर कपिल शर्मा ने बिना जांच के रामस्वरुप को इंजेक्शन लगाने की जिद की।

पत्नी ने विरोध किया, लेकिन उसने जबरन इंजेक्शन लगा दिया। कुछ ही मिनटों में मजदूर की तबीयत बिगड़ने लगी। डाक्टर ने मुंह में दवाई रखकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मजदूर की मौत हो गई।

स्वजन का आरोप है कि मौत के बाद डाक्टर ने शव को गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जब बेटा अस्पताल पहुंचा, तो ड्यूटी डाक्टरों ने कहा कि मरीज को मृत अवस्था में लाया गया था।

क्लीनिक पर पहले भी हुई हैं घटनाएं : बताया जाता है कि इस क्लिनिक पर पहले भी गलत इलाज की घटनाएं हो चुकी हैं। क्लिनिक के अंदर एक्स-रे मशीन भी लगाई गई है।

यहां बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर का संचालन भी किए जाने के आरोप लग रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter