भोपाल : महर्षि वाल्मीकि जयंती प्रकटोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन को ‘रामायण’ के रूप में अमर कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने संबंधों को जाति, वर्ग या रूप से नहीं, बल्कि हृदय की शुद्धता से जोड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची समरसता वहीं है, जहां सबमें परमात्मा का अंश देखा जाए। यही भारतीय संस्कृति की आत्मा है।”
“रामायण केवल ग्रंथ नहीं, भारत की आत्मा है” : मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की वाणी से निकली रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “वाल्मीकि जी ने समाज में समानता, करुणा और सेवा का जो संदेश दिया, वही भारत को एकजुट रखता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि डाकू रत्नाकर से महर्षि वाल्मीकि बनने की कथा आत्म-सुधार और तपस्या का सर्वोत्तम उदाहरण है।
सामाजिक समरसता ही सशक्त राष्ट्र की नींव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उसकी सामाजिक समरसता में निहित है। जब समाज में प्रेम, अपनापन और भाईचारे की भावना होती है, तभी देश सशक्त बनता है। उन्होंने कहा, “हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा – यही हमारे संतों और महर्षियों की शिक्षा रही है।” उन्होंने वाल्मीकि समाज को आश्वासन दिया कि सरकार उनके बच्चों की शिक्षा, रोजगार और सामाजिक उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
सफाईकर्मियों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित वाल्मीकि समाजजनों की मांगों पर कहा कि सभी सफाईकर्मियों और स्वच्छता मित्रों का समग्र कल्याण सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि “हमारा प्रयास है कि वाल्मीकि समाज का हर बच्चा पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति और अधिकारी बने।”
सहभोज और सम्मान समारोह के साथ हुआ आयोजन : भोपाल के मानस भवन में आयोजित ‘समरसता सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्यसभा सांसद एवं पीठाधीश्वर श्री बालयोगी उमेशनाथ महाराज के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज के नागरिकों के साथ सहभोज किया और महर्षि वाल्मीकि के चित्र व रामायण भेंट स्वरूप सम्मान ग्रहण किया।
कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार, आयुक्त सौरभ कुमार सुमन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


