Datia news : दतिया। शराब बेचते पकड़े गए युवक के साथ ठेकेदार के लोगों ने मारपीट कर दी। वह उसे लेकर थाने पहुंचे तो वहां बवाल मच गया। थोड़ी ही देर में आरोपित के बचाव में भी वहां दबंग पहुंच गए। बस फिर क्या था दोनों पक्षों में भिडंत हो गई।
आपसी कहासुनी और हाथापाई की नाैबत तक बात पहुंच गई। कुछ हथियार बंद भी वहां आ गए। मामला गरमाता देख पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी। दोनों पक्षों के रसूखदार होने से पूरा मामला सिर्फ आबकारी एक्ट की कायमी तक ही सिमट कर रह गया।
भांडेर पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर मेला मैदान से राजू यादव पुत्र अतर सिंह यादव निवासी छिपेटी मोहल्ला भांडेर की इलेक्ट्रिक स्कूटी की तलाशी लेकर उसमें से दो-दो सौ ग्राम के 15
देशी शराब कुल तीन लीटर के पाउच, जिनका बाजार मूल्य 825 रुपये की, बरामद की। आरोपित के पास शराब बेचने संबंधित दस्तावेज मौजूद नहीं थे।
लिहाजा उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई। लेकिन इस कार्रवाई से पहले भांडेर थाने पर रविवार को देर रात तक खूब हंगामा मचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भांडेर में वर्तमान में लाइसेंसी शराब ठेकेदार के लोगों ने आरोपित व्यक्ति राजू यादव को अवैध रूप से चोरी छिपे देशी शराब पाउच बेचते मेला मैदान से पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद चार पहिया वाहन से उसे लेकर भांडेर थाने पहुंचे।
इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी भांडेर थाने पहुंच गए। यहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस हंगामे के बीच आरोपित युवक को वर्तमान ठेकेदार के आदमियों की पकड़ से छुड़ा लिया गया।
साथ ही, उनकी गाड़ी की भी तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद पुलिस आरोपित व्यक्ति राजू को थाने के भीतर ले गई और उस पर आबकारी एक्ट के मामला दर्ज कर दिया।
यह घटनाक्रम रविवार रात करीब नौ बजे से देर रात एक बजे तक भांडेर थाना परिसर के भीतर घटित हुआ। लेकिन इस मामले को लेकर कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा।
इस मामले में कार्रवाई को लेकर भी पुलिस स्टाफ में मतभेद दिखे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार रात नौ बजे से एक बजे के बीच की अवधि में अगर थाने पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं तो वहां घटित घटनाक्रम की स्पष्ट रुप से सामने आ जाएगा।
बताया जाता है कि मामला इतना गरमा गया था कि कुछ पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाना पड़ा।