नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय नौसेना के प्रमुख पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री ने इस अवसर की तस्वीरें और अनुभव सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए। उन्होंने कहा कि समुद्र पर सूर्य की रोशनी और दीपावली के दीप, दोनों ही वीर सैनिकों की समर्पण भावना का प्रतीक हैं।
आईएनएस विक्रांत पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में नौसेना कर्मियों ने वायु शक्ति प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह क्षण भारतीय सशस्त्र बलों के अनुशासन, तकनीकी दक्षता और पराक्रम को प्रदर्शित करता है।
वायु शक्ति प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुति : आईएनएस विक्रांत के उड़ान डेक पर आयोजित कार्यक्रम में मिग-29 के लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट और टेक-ऑफ का प्रदर्शन किया। इसमें सटीकता और समन्वय की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों के साथ “बड़ा खाना” परंपरा में भाग लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन किया।
At the majestic flightdeck of INS Vikrant, with the MiG-29 fighters. pic.twitter.com/SRjeSpP4sg
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2025
नौसेना के जवानों ने ‘कसम सिंदूर की’ नामक गीत प्रस्तुत किया, जिसकी प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से सराहना की और इसे यादगार बताया।
आईएनएस विक्रांत का महत्व : आईएनएस विक्रांत भारत का स्वदेशी तकनीक से निर्मित सबसे बड़ा विमानवाहक पोत है। इसे 2022 में कोच्चि शिपयार्ड द्वारा भारतीय नौसेना को सौंपा गया था। यह पोत भारतीय समुद्री सुरक्षा क्षमताओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
दिवाली के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस सूरत, आईएनएस चेन्नई, आईएनएस मोरमुगाओ, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस इम्फाल, आईएनएस दीपक सहित कई अन्य जहाजों ने भी भाग लिया।


