Datia news : दतिया। दतिया-इंदरगढ़ मार्ग पर ग्राम खडौआ के पास एक तेज रफ्तार कार, सामने से आ रही बाइक से भिड़ने के बाद उसे करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गई। इसी दौरान अनियंत्रित कार ने दो अन्य बाइकों को भी रौंद दिया।
हादसे में सेवढ़ा ब्लॉक सरपंच संघ की अध्यक्ष मीना कुशवाहा और उनके पति भाजपा जिला मंत्री हरकिशन कुशवाहा समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार सड़क किनारे खंती में फंस गई और उसमें सवार चारों युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पचोखरा निवासी मीना कुशवाहा अपने पति हरकिशन कुशवाहा के साथ दीपावली की खरीदारी कर इंदरगढ़ बाजार से अपने गांव लौट रही थीं।
जैसे ही वे खडौआ गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 07 टीए 2047 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और कार
हरकिशन कुशवाहा को अपनी चपेट में लेकर लगभग 50 मीटर तक घसीटती चली गई। इसके बाद कार आगे बढ़ी और सामने से आ रही दो अन्य बाइकों से भी टकरा गई।
इस हादसे में सरपंच संघ अध्यक्ष मीना कुशवाहा और उनके पति हरकिशन कुशवाहा के साथ-साथ पचोखरा गांव के पंकज वंशकार तथा खडौआ निवासी सोनू पटवा और संतोष पटवा गंभीर रूप से
घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से इंदरगढ़ अस्पताल भेजा, जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, कार अत्यधिक रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खोने के बाद तीनों बाइकों को रौंद दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने सड़क पर जमा होकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।
हादसे से गांव वालों में आक्रोश : ग्राम खडौआ के पास हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। घायलों को लहुलुहान हालत में देखकर ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटना वाले मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस का कहना है कि फरार कार सवारों की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।