रतनगढ़ मेले में दुकान लगाने जा रहे व्यापारियों का वाहन पलटा : 13 लोग घायल, इधर एक बाइक सवार की हुई मौत

Datia news : दतिया। दीपावली पर अलग-अलग सड़क हादसों में जहां 13 लोग घायल हो गए, वहीं एक बाइक सवार की मौत हो गई। मंगलवार को चिरुला थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें सवार 13 लोग घायल हो गए।

वहीं सोमवार देर रात दुरसड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। दोनों हादसों के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पहली घटना मंगलवार सुबह चिरुला टोल प्लाजा के पास की है। जानकारी के अनुसार, सागर जिले के शाहपुरा से रतनगढ़ माता मंदिर जा रहा पिकअप वाहन अचानक सड़क पर आए गौवंश को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों में शामिल कमलेश यादव निवासी शाहपुरा ने बताया कि वे सभी व्यापारी हैं और दीपावली दूज पर लगने वाले रतनगढ़ माता मेले में खिलौने, बर्तन व अन्य सामान बेचने के लिए जा रहे थे।

जैसे ही वाहन ने टोल प्लाजा पार किया, तभी सड़क पर अचानक एक गाय आ गई। चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी घटना सोमवार शाम दुरसड़ा थाना क्षेत्र के दतिया-भांडेर रोड पर चाचा के ढाबा के पास हुई। इमलिया निवासी देशराज आदिवासी पिता जानकी अपने साथी प्रमोद प्रजापति के साथ दीपावली पूजन की सामग्री व अन्य घरेलू सामान खरीदने दतिया आए थे।

जब दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में देशराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे के बाद सड़कों पर लापरवाह रफ्तार पर सवाल : त्योहारों के बाद जिले में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन रही हैं। अधिकतर हादसे तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter