Datia news : दतिया। जिले में एक बार फिर डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने की घटना सामने आई है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिमथरा में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति के दाहिने हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया।
जब ग्रामीण प्रतिमा स्थल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्ति के एक हिस्से को तोड़ा गया है। इसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही इंदरगढ़ थाना प्रभारी वैभव गुप्ता और तहसीलदार दिवाकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को समझाइश दी और मूर्ति को सफेद कपड़े से ढक दिया गया। ताकि माहौल बिगड़ने से रोका जा सके।
तहसीलदार दिवाकर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शनिवार को उसी स्थान पर नई मूर्ति स्थापित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम सिमथरा के लोगों का कहना है कि यह घटना देर रात की हो सकती है, क्योंकि गुरुवार शाम तक मूर्ति पूरी तरह सही थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में निगरानी बढ़ाई जाए और मूर्ति स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
आठ दिन पहले खिरिया में टूटी थी मूर्ति : यह पहली बार नहीं है जब दतिया जिले में डॉ.अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया हो। अभी कुछ ही दिन पहले, 22 अक्टूबर को भांडेर अनुभाग के दुरसड़ा
थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया घोंघू में स्कूल परिसर में लगी अंबेडकर मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने हथौड़े से सिर अलग कर खंडित कर दिया था। उस मामले में भी प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अगले दिन नई मूर्ति झांसी से मंगवाकर स्थापित कराई थी।
लगातार दो बार ऐसी घटनाएं सामने आने से अंबेडकर अनुयायियों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि यह महज मूर्ति तोड़ने की घटना नहीं बल्कि समाज में असामाजिक तत्वों की बढ़ती मानसिकता को दर्शाती है।
लोगों ने मांग की है कि पुलिस दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दे, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत न कर सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मूर्ति स्थल पर निगरानी बढ़ा दी गई है।


