भारत की बेटियों ने रचा इतिहास : महिला टीम ने जीता पहला वनडे विश्व कप, फाइनल में द. अफ्रीका को हराया, दीप्ति–शेफाली की जोड़ी ने किया कमाल

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह जीत डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में दर्ज हुई, जहां दर्शकों ने भारत के सुनहरे पल का साक्षी बनने का गौरव पाया।


पहले बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन : दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 298 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाकर मध्यक्रम को संभाला। स्मृति मंधाना (45) और ऋचा घोष (34) ने भी अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने तीन विकेट झटके।


दीप्ति और शेफाली ने पलटा मैच : लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 101 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि शेफाली वर्मा ने 2 अहम विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।


भारत के नाम पहला विश्व कप : इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने विश्व मंच पर अपनी नई पहचान दर्ज की है — मेहनत, आत्मविश्वास और जज़्बे का यह प्रतीक पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। भारतीय टीम की यह उपलब्धि देश में महिला क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।


मैच का सारांश

टीम स्कोर ओवर परिणाम
भारत महिला टीम (INDW) 298/7 50 जीती
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (RSAW) 246 45.3 ऑलआउट

भारत की प्रमुख खिलाड़ी

  • शेफाली वर्मा – 87 रन, 2 विकेट
    ● दीप्ति शर्मा – 58 रन, 5 विकेट
    ● स्मृति मंधाना – 45 रन
    ● ऋचा घोष – 34 रन

दक्षिण अफ्रीका की प्रमुख खिलाड़ी

  • ● लौरा वोल्वार्ट – 101 रन
    ● आयाबोंगा खाका – 3 विकेट
    ● अनरी डेर्कसन – 35 रन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Image Credit : indiancricketteam

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter