बाइक से टकराने के बाद आग का गोला बनी बस : दो लोगों की मौत, नेशनल हाइवे पर मची रही अफरा तफरी

Datia news : दतिया। सोमवार शाम दतिया में नेशनल हाईवे पर हड़ापहाड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। ग्वालियर की ओर जा रही सवारी बस ने सामने से आ रही बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक बस के नीचे फंस गई। जिसकी टंकी फटते ही पेट्रोल ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी बस लपटों में घिर गई। हादसे में बाइक सवार 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान अस्पताल में दमतोड़ दिया। बस से आग की लपटें उठते देख बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियों और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह आग का गोला बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे की भयावहता ऐसी थी कि आसपास खड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा, तहसीलदार बृजमोहन आर्य और एसडीओपी आकांक्षा जैन मौके पर पहुंचे।

फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। यात्रियों का सारा सामान भी आग की लपटों में जल गया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उसकी जेब से आधार कार्ड मिलने पर जगदीश यादव निवासी पाली दतिया के रूप में की गई।

जबकि महिला ममता दुबे पत्नी रजनीश दुबे निवासी खजांची मोहल्ला ने अस्पताल मेें दमतोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने मशक्कत कर खुलवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद बाइक उसके नीचे फंस गई और उसी वक्त आग भड़क उठी। गनीमत रही कि सभी यात्रियों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

आग की लपटों में स्वाहा हुए बैग और सामान : हादसे के दौरान बस में करीब 25 यात्री सवार थे। अचानक लगी आग से सभी घबरा गए और दरवाजे खुलते ही बाहर की ओर दौड़ पड़े।

कुछ लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगाई तो कुछ ने सामान छोड़ बस से बाहर भागकर जान बचाई। बस में रखे यात्रियों के बैग, मोबाइल और कपड़े पूरी तरह जल गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी सवारियों को बाहर निकालने में मदद की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter