एझिमाला/नई दिल्ली। भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला में 5 नवंबर को आयोजित भारतीय नौसेना क्विज ‘थिंक-25’ का ग्रैंड फिनाले ज्ञान, उत्साह और नवाचार का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ। इस मौके पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। देशभर के विद्यालयों से चुनी गई शीर्ष प्रतिभाओं के बीच आयोजित यह प्रतियोगिता भारत की समृद्ध समुद्री विरासत और बौद्धिक क्षमता का उत्सव रही।
‘महासागर’ थीम पर आधारित रहा आयोजन : इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय “महासागर” रखा गया था, जो भारतीय नौसेना की अन्वेषण भावना, उत्कृष्टता और युवाओं में समुद्र के प्रति बढ़ती जागरूकता को प्रदर्शित करता है। देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों छात्रों ने इसमें भाग लिया। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम — चारों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 स्कूलों ने सेमीफाइनल में प्रवेश पाया, जिनमें से शीर्ष 8 टीमें ग्रैंड फिनाले तक पहुंचीं।
जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल बना विजेता : फाइनल राउंड में प्रतिभागी स्कूलों के बीच ज्ञान, टीमवर्क और तेज सोच की एक रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अंततः जयपुर का जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल विजेता बनकर उभरा, जबकि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, समस्तीपुर ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
अन्य फाइनलिस्टों में भारतीय विद्या भवन (कन्नूर), सुबोध पब्लिक स्कूल (जयपुर), शिक्षा निकेतन (जमशेदपुर), पद्म शेषाद्री बाला भवन (चेन्नई), कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल (जयपुर) और डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर (कानपुर) शामिल थे।
नौसेना प्रमुख ने युवाओं की बौद्धिक क्षमता की सराहना की : अपने संबोधन में एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने कहा कि युवा प्रतिभागियों का उत्साह और भारत की समुद्री विरासत के प्रति उनकी समझ अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि,
“जिज्ञासा, नवाचार और ज्ञान की खोज — ये ही वे गुण हैं जो भविष्य में समुद्री क्षेत्र के नए विचारकों और नेताओं को आकार देंगे।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे सीखने की इस यात्रा को जारी रखें और भारत के समुद्री सामर्थ्य को समझने तथा आगे बढ़ाने में योगदान दें।
देशभर में हुआ सीधा प्रसारण : ग्रैंड फिनाले का सीधा प्रसारण भारतीय नौसेना के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेजों पर किया गया, जिसे देशभर के स्कूलों, नौसेना प्रतिष्ठानों और समुद्री विषयों के प्रति रुचि रखने वाले लोगों ने उत्साहपूर्वक देखा। इस राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में ज्ञान, शोध और नवाचार की भावना को बढ़ावा दिया।
थिंक-26 की तैयारी : कार्यक्रम के समापन पर यह घोषणा की गई कि आगामी वर्ष “थिंक-26” और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि नई प्रतिभाओं को अन्वेषण, संवाद और उत्कृष्टता के पथ पर आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।


