Datia news : दतिया। मप्र में युवा कांग्रेस के चुनाव ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। गुरुवार को प्रदेश के साथ ही जिला, विधानसभा और ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए।
दतिया जिले में प्रवेंद्र सिंह गुर्जर ने शानदार बढ़त बनाते हुए दतिया युवा कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष के रूप में जीत दर्ज कर अपने प्रतिद्वंदी शिवाजी गुर्जर और नोमी कमरिया को पीछे छोड़ दिया।
प्रवेंद्र ने 6500 वोट हासिल कर करीब 2500 वोटों से जीत का परचम लहराया। जबकि शिवाजी गुर्जर को 3990 और नोमी कमरिया को मात्र 4050 वोट मिले।
दतिया में जिला अध्यक्ष पद के लिए पांच युवाओं ने दावेदारी की थी। लेकिन नाम वापिसी के दौरान दो उम्मीदवार अमन कमरिया व आकाश मोनू कुशवाह चुनाव मैदान से हट गए थे।
जिसके बाद चुनाव तीन युवा उम्मीदवार प्रवेंद्रसिंह गुर्जर,शिवाजी गुर्जर और नोमी कमरिया के बीच हुआ। जिसमें सबसे अधिक आनलाइन वोट प्रवेंद्र सिंह गुर्जर को प्राप्त हुए। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के बीच जमकर जोर अजमाइश भी हुई। लेकिन जीत प्रवेंद्र ने ही दर्ज कराई।
प्रवेंद्र गुर्जर की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। देर शाम तक उनके निवास पर जश्न का माहौल रहा।
ढोल-ढमाकों के बीच आतिशबाजी और मिठाई वितरण के साथ कार्यकर्ताओं ने ‘युवा शक्ति जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
कई स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इस जीत को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ऊर्जा और एकजुटता का संकेत बताया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि युवा कांग्रेस के यह नतीजे जिले की राजनीति की दिशा तय कर सकते हैं।
इसीके साथ विधानसभा अध्यक्ष पर भी नतीजों की घोषणा हुई, जिसमें दीपक यादव भांडेर विधानसभा अध्यक्ष, माधव सरवरिया दतिया विधानसभा अध्यक्ष और सत्यम गुप्ता सेवढ़ा विधानसभा अध्यक्ष चुने गए हैं।
वहीं ब्लॉक स्तर पर नवनीत शाह जूदेव बापा साहब दतिया शहर, रोहित मिश्रा दतिया ग्रामीण, संतोष कुशवाह सालौन ए, निखिल यादव भांडेर, अरविंद रजक बड़ौनी, शुभम इंदरगढ़ सहित सेवढ़ा, थरेट और उनाव के भी नए अध्यक्ष घोषित किए गए।
बता दें कि युवा कांग्रेस की यह पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से कराई गई थी। 18 अप्रैल को चुनाव की घोषणा के साथ ही सदस्यता अभियान शुरु हो गया था।
यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन एप के माध्यम से चलाई गई, जिसमें हर नए सदस्य को 50 शुल्क देकर पंजीकरण करना था। 20 जून से 19 जुलाई तक आनलाइन वोट प्रक्रिया चली।
जिसमें दतिया जिले से लगभग 22 हजार 500 आनलाइन वोट डाले गए। इनमें से आठ हजार वोट रिजेक्ट घोषित किए गए, जबकि 14 हजार 500 वैध वोटों के आधार पर परिणाम घोषित किए गए।
लगभग छह माह तक चली इस विस्तृत प्रक्रिया को प्रदेश संगठन ने पारदर्शिता और डिजिटल भागीदारी की मिसाल बताया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि युवा कांग्रेस के इन नतीजों ने जिले में पार्टी के अंदर नई जोश और संगठनात्मक मजबूती की लहर पैदा की है।


