बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को सशक्त करना ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य : भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामजी ने किया आह्वान, पंडोखर व उड़ीना में हुई कामकाजी बैठक

दतिया : भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशेष संगठनात्मक अभियान के तहत भांडेर अनुभाग के पंडोखर एवं उड़ीना मण्डल में पार्टी की कामकाजी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी राजनीतिक रणनीति और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ‘रामजी’ को मण्डल उड़ीना का प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में जिला महामंत्री श्रीमती संघमित्रा, विधानसभा प्रभारी राजेश चौहान, विधानसभा सह प्रभारी राजेन्द्र यादव, तथा मण्डल सालोन सह प्रभारी दीपक जाट सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री अमन दुबे ने किया, जबकि मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।


बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने पर जोर : बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ‘रामजी’ ने कहा कि प्रत्येक बीएल-2 कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी नए मतदाता का नाम वोटर सूची में छूटने न पाए।

उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जिन महिलाओं की हाल ही में शादी हुई है, उनका नाम भी स्थानीय वोटर लिस्ट में सही रूप से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि “हर बूथ स्तर पर घर-घर जाकर यह जांच करें कि किसी मतदाता का नाम कहीं और दोबारा दर्ज तो नहीं है। हमारी जिम्मेदारी है कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में हो।”


समग्र आईडी से भी संभव होगा नाम जुड़ना : बैठक में विधानसभा प्रभारी राजेश चौहान और जिला महामंत्री  संघमित्रा ने बताया कि यदि परिवार का कोई सदस्य बाहर कार्यरत है, तो भी परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर के साथ समग्र आईडी के माध्यम से उसका नाम जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बूथ प्रभारियों से कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर संगठन की जीत के लिए एकजुट होकर काम करें।


बूथ समीक्षा और जिम्मेदारी तय करने के निर्देश : बैठक में यह भी तय किया गया कि हर बूथ प्रभारी को नियमित समीक्षा करनी होगी। यदि किसी बूथ पर कोई कार्यकर्ता निष्क्रिय पाया जाता है, तो बूथ अध्यक्ष को बदलने में देरी न की जाए। यदि किसी बूथ स्तर पर कार्यकर्ता निष्क्रिय पाया गया, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

रामकुमार शर्मा ‘रामजी’ ने कहा कि, “इस बार हमारा लक्ष्य है — हर बूथ पर भाजपा को मज़बूत करना। इसके लिए समर्पण और टीमवर्क दोनों ज़रूरी हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter