Datia news : दतिया। अपने ही घर पर गोलियां बरसवाने के बाद गृहस्वामी खुद ही कोतवाली पहुंच गया और वहां सीसीटीवी के फुटेज देकर उसने अज्ञात लोगों पर कट्टे से फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस भी आरोपितों की तलाश में जुट गई। लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने वाले को यह नहीं मालूम था कि एक दिन सच सामने आ जाएगा।
पुलिस जब आरोपितों की खोजबीन कर रही थी, तभी उसके हाथ वह युवक लग गया जो सीसीटीवी में कट्टे से घर पर फायर झोंक रहा था। पुलिस ने आरोपित युवक को दबोचा और अपने साथ ले आई।
कोतवाली में पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपित ने पूरा सच उगल दिया कि खुद घर मालिक ने यह पूरा षडयंत्र पुलिस को गुमराह करने के लिए रचा था।
चूनगर फाटक पर कट्टों से हुई फायरिंग की घटना का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में फरियादी ही खुद षड्यंत्र का मास्टरमाइंड निकला।
इस संबंध में फरियादी प्रताप अहिरवार पुत्र भगवानदास अहिरवार निवासी चूनगर फाटक शिवम टाकीज के पास दतिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उसके घर के बाहर दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए काेतवाली टीआइ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों की तलाश को लेकर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित स्थानों पर दबिश दी।
जांच के दौरान पुलिस ने धीरज यादव पुत्र बल्लन यादव भटियारा मोहल्ला, कुजरी की मस्जिद के पास, तलैया मोहल्ला दतिया को पकड़ा। पूछताछ में आरोपित धीरज यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
उसने पुलिस को बताया कि यह फायरिंग अपने साथी सचिन सेन के साथ मिलकर फरियादी प्रताप अहिरवार के कहने पर की थी। फरियादी ने खुद ही अपने घर के बाहर फायर करवाने की योजना बनाई थी, ताकि किसी अज्ञात पर जान से मारने धमकी देने जैसा माहौल बनाया जा सके।
पुलिस ने आरोपित धीरज यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा जब्त किया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब फरियादी प्रताप अहिरवार और उसके साथी सचिन सेन की भूमिका की भी जांच कर रही है।


