मामा बोला भांजे ने बहन को लगाई आग : अस्पताल में मचा हंगामा, पुलिस को पीएम कराना हुआ मुश्किल

Datia news : दतिया। अपनी बहन की मौत की खबर मिलने पर उसका भाई व मायके पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां मामा ने पुलिस के सामने अपने भांजे पर आरोप लगाया कि उसने ही उनकी बहन को आग से जलाया है।

इस बीच अस्पताल में पीएम हाउस परिसर में कुछ देर के लिए हंगामा मच गया। जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप कर मृतका का पीएम कराना पड़ा।

बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम सैयाकलां में रविवार को 45 वर्षीय महिला की आग लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को गंभीर हालत में स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका का पीएम सोमवार को हुआ। इस दौरान उसके मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने इसे हत्या बताते हुए पति कमल सिंह एवं बेटे सूरज पर गंभीर आरोप लगाए।

मृतका के भाई लक्ष्मण परिहार ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाते हुए कहाकि ममता और उसके बेटे सूरज के बीच पिछले छह महीने से विवाद चल रहा था।

विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब बड़े भांजे के बेटे संजय की शादी हुई थी। आरोप है कि तनाव इतना बढ़ गया था कि सूरज ने ही अपनी मां को आग लगाई।

लक्ष्मण ने यह भी आरोप लगाया कि जीजा कमल सिंह को घर की स्थिति की जानकारी थी, बावजूद इसके उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। मृतका का छोटा बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है।

मायके पक्ष ने पीएम पर भी आपत्ति जताई। साथ ही आरोपित पति व बेटे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की। इस दौरान कुछ देर चले हंगामे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हो सकी और पीएम की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

इस मामले में बड़ौनी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से गांव में भी तनाव का माहौल बना हुआ है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter