Datia news : दतिया। शहर में सक्रिय चोरों ने एक बार फिर ऑटो में सफर कर रही महिला को निशाना बनाते हुए तीन लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर लिए।
घटना शुक्रवार को उस समय सामने आई जब बुंदेला कॉलोनी से बस स्टैंड जा रही एक महिला ने पर्स चेक किया तो उसमें रखे 17 तौले के जेवरात गायब मिले। पीड़िता ने पति के साथ कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अर्चना पत्नी महेश राजपूत, मूल निवासी दिगुवां, वर्तमान में बुंदेला कॉलोनी में किराए के मकान में रहती हैं। शुक्रवार सुबह वह किसी काम से बस स्टैंड जाने के लिए कॉलोनी से ऑटो में सवार हुईं। ऑटो में पहले से दो महिलाएं बैठी थीं, जो सीतासागर के पास उतर गईं।
इसके बाद अर्चना बस स्टैंड पहुंचीं और उतरने से पहले अपना पर्स चेक किया तो उनके होश उड़ गए। पर्स की जेब, जिसमें सोने के आभूषण रखे थे, पूरी तरह खाली था।
चोरी हुए आभूषणों में छह सोने की चूड़ियां, चार अंगूठियां, एक लौंग हार, एक छोटा हार, एक बड़ा मंगलसूत्र, एक छोटा मंगलसूत्र, एक सोने की चैन और एक जोड़ी झुमकी शामिल है।
ये सभी आभूषण करीब 17 तौले के बताए गए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग तीन लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है।
महिला ने तुरंत घटना की जानकारी अपने पति को दी और दोनों कोतवाली पहुंचे। पुलिस को दिए बयान में अर्चना ने अपने साथ सफर कर रहीं दो महिलाओं पर संदेह जताया है, जो सीतासागर के पास उतरते समय संदिग्ध हरकत कर रही थीं।
पुलिस ऑटो चालक से भी पूछताछ कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का सुराग तलाशने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि शहर में हाल ही में ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिनमें महिलाओं को ऑटो और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने संदिग्ध महिलाओं की खोज शुरु कर दी है।


