Datia news : दतिया। कट्टे से फायर कर हत्या का प्रयास करने वाला आरोपित गोंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा व एक खाली खोका जब्त किया गया है।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरियादी राघवेंद्र उर्फ रघु यादव निवासी ग्राम सेमाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 सितंबर की शाम वह अपने गांव के जौरिया घाट से चचेरे भाई राजकुमार यादव का ट्रैक्टर ट्रोली लेकर नदी घाट तरफ से घर जा रहा था।
उसके साथ चचेरा भाई राजकुमार यादव एवं चाचा बलवान यादव भी थे। उसी समय जौरिया घाट की घटिया पर सौरभ यादव, सुंदरम यादव, संजय यादव एवं साहब यादव ने उनका रास्ता रोक लिया।
इस दौरान सुंदरम ने कट्टा निकालकर जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। गोली मेरे उसके पैर की जांघ से छूकर निकलने से वह घायल हो गया। मामले की विवेचना के दौरान आरोपित सुंदरम यादव पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर अमरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार : जिगना पुलिस द्वारा अमरसिंह अहिरवार हत्याकांड के मामले में फरार मुख्य आरोपित छोटू उर्फ छोटेलाल परिहार पुत्र रामरतन परिहार निवासी ग्राम पठारी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित घटना के बाद से ही अपनी पहचान छुपाकर पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर गांव से ही पकड़ लिया गया।
थाना प्रभारी रचना माहौर ने बताया कि इस मामले के तीन आरोपित राहुल केवट पुत्र प्रभुदयाल केवट, छोटू उर्फ शिवेंद्र पुत्र हुकुम सिंह पाल व नीरज अहिरवार पुत्र अशोक अहिरवार निवासीगण पठारी को गत
21 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय दतिया में जेआर पर पेश किया गया था। उक्त आरोपित ने मृतक को शराब पिलाकर उसकी मारपीट की थी। जिससे उसकी जान चली गई थी।


