Datia news : दतिया। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले झोलाछापों की नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। झोलाछापों के सील किए गए क्लीनिक फिर से खोल लिए जाने को लेकर सख्ती दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग अब एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी में है।
इसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बीके वर्मा ने बताया कि दतिया में भांडेर रोड, स्टेशन रोड और गोराघाट क्षेत्र में संचालित कई क्लीनिकों के निरीक्षण के दौरान पहले से चेतावनी के बावजूद झोलाछाप उपचार करते मिले थे।
इस पर उनके क्लीनिक सील करने की कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन इन क्लीनिकों को फिर से खोल लिए जाने की बात सामने आई है। इसे लेकर सीएमएचओ स्तर से संबंधित थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर इन संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है।
सीएमएचओ ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को किए गए निरीक्षण में झांसी चुंगी के पास स्थित चांदसी क्लीनिक के संचालक डीके विश्वास), रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित खान क्लीनिक के संचालक जाकिर खान और उनाव रोड पर संचालित चांदसी क्लीनिक के संचालक डा.मिलन विश्वास के यहां अवैध रूप से चिकित्सा गतिविधियां संचालित होती मिली थी।
इसके बाद 13 नवंबर को गोराघाट क्षेत्र में डा.बाबूलाल विश्वास द्वारा संचालित चांदसी क्लीनिक, डा.राजेश अमलानी की अमलानी क्लीनिक तथा भांडेर रोड देहात थाने के सामने स्थित चांदनी क्लीनिक के
संचालक डा.दिवंक विश्वास की जांच के दौरान भी संस्थाओं के पास आवश्यक पंजीयन और मेडिकल योग्यता प्रमाण पत्र नहीं मिले थे।
निरीक्षण में किसी भी क्लीनिक संचालक द्वारा मांगे गए दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। जिसके बाद सभी संस्थाओं को सील कर नोटिस दिया गया था कि बिना पंजीयन के क्लीनिक संचालन प्रतिबंधित है।
चेतावनी के बावजूद इन क्लीनिकों का संचालन जारी रहा। जिसे गंभीर लापरवाही और नियमों का सीधा उल्लंघन माना गया है।
इसी आधार पर सीएमएचओ ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को औपचारिक पत्र जारी कर इन झोलाछापों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया तत्काल करने को कहा है।


