पंडोखर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : झांसी की दमदार जीत, टहरौली को महज़ 12 ओवर में पछाड़ते हुए हासिल किया लक्ष्य

दतिया : पंडोखर प्रीमियर लीग (PPL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के तहत बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में झांसी और टहरौली की टीमें आमने-सामने रहीं। टहरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन झांसी की सटीक और नियंत्रित गेंदबाज़ी के सामने टहरौली की टीम 20 ओवर में मात्र 135 रन ही बना सकी। बल्लेबाज़ी क्रम शुरुआत से ही दबाव में दिखाई दिया और कोई भी बड़ा साझेदारी नहीं हो सकी।


झांसी का आक्रामक अंदाज़, 12 ओवर में लक्ष्य हासिल : लक्ष्य का पीछा करते हुए झांसी की टीम शुरुआत से ही आक्रामक मूड में दिखी। सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रहारों से रनगति को तेजी से आगे बढ़ाया। बेहतरीन शॉट्स और स्ट्राइक रोटेशन की बदौलत झांसी ने मैच को 12वें ओवर में ही 136 रन बनाकर आसानी से जीत लिया। दर्शकों ने झांसी की बल्लेबाज़ी पर जोरदार तालियों के साथ उत्साह व्यक्त किया।


मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला : इस मुकाबले में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सिधी की विधायिका रीती पाठक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदिशा तोरण सिंह दांगी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष दतिया रामकुमार शर्मा ‘राम जी’ पहुंचे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। टूर्नामेंट का संचालन उमाशंकर शास्त्री द्वारा किया गया।


मैदान में उत्साह और रोमांच का माहौल : आपको बता दें कि पंडोखर में युवा खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत सोमवार को PPL के भव्य उद्घाटन के साथ हुई थी। लगातार रोमांचक मुकाबलों के चलते पंडोखर परिसर में ऊर्जा और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा और दर्शकों की बढ़ती संख्या ने PPL 2025 को क्षेत्र का चर्चित खेल आयोजन बना दिया है। टूर्नामेंट का रोमांच 20 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter